- Home
- Viral
- World Population Day: इतने बड़े गांव की जनसंख्या है मात्र 1, अकेले रहती है ये 84 साल की बूढ़ी महिला
World Population Day: इतने बड़े गांव की जनसंख्या है मात्र 1, अकेले रहती है ये 84 साल की बूढ़ी महिला
- FB
- TW
- Linkdin
अमेरिका के नेब्रास्का में बसे मोनोवी गांव (monowi nebraska) में सिर्फ एक महिला रहती है। महिला की उम्र 84 साल है, जिसका नाम एलसी आइलर (Elsie Eiler) है। वो गांव में अकेली ही रहती है।
करीब 54 हेक्टेयर में फैला यह गांव हमेशा से ही ऐसा नहीं था। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 1930 तक यहां 123 लोग रहते थे, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे आबादी घटनी शुरू हो गई।
1980 तक इस गांव में सिर्फ 18 लोग ही बचे। उसके बाद साल 2000 में इस गांव में केवल एलसी आइलर और उनके पति रूडी आइलर ही बचे। लेकिन 2004 में रूडी आइलर की भी मौत हो गई, जिसके बाद से वह अकेली इस गांव में रह रही हैं।
पूरे गांव में अकेली रहने वाली एलसी का कहना है कि अगर उसके गांव में कोई नहीं रहेगा तो लोग उसे भूतिया कहेंगे। और वो ऐसा बिलकुल नहीं चाहती। उसे अच्छा नहीं लगेगा कि कोई उसके गांव को भूतिया बोले।
एलसी अकेली इस गांव में रहती है, इसी वजह से वो ही इस गांव की मेयर होने के साथ गांव की क्लर्क और ऑफिसर भी है। एलसी को गांव की देखरेख के लिए सरकार पैसे देती है।
इस गांव में सिर्फ एलसी के लिए पानी और बिजली की सप्लाई की जाती है। इसके बदले उसे हर महीने 35 हजार रुपये टैक्स भरना पड़ता है।
ये गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इसी वजह से गर्मियों के दिनों में इस गांव में लोग आकर ठहरते हैं। जो लोग यहां आते हैं, एलसी उनकी मदद कर पैसा कमाती है और सालभर उससे अपना घर चलाती है।
एलसी के पास कुछ गाय-बकरियां भी है, जिन्हें वो अपने साथ ही रखती है और उनकी देखभाल करती हैं। इसके अलावा वह एक बार भी चलाती हैं। लेकिन अपने बार में मदद के लिए किसी को भी नहीं रखा है जो लोग यहां आते हैं, वहीं उनकी मदद कर दिया करते हैं।