- Home
- Entertainment
- TV
- बिग बॉस के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेंगी ये 8 चीजें, इस बार शो में हुए बड़े बदलाव
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेंगी ये 8 चीजें, इस बार शो में हुए बड़े बदलाव
मुंबई। टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का सीजन 13 जल्द ही शुरू होने वाला है। बिग बॉस को लेकर इसके मेकर्स हर साल नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस बार न सिर्फ बिग बॉस की लोकेशन बदली गई है, बल्कि घर के नियम और कान्सेप्ट जैसी कई चीजों में बदलाव किया गया है। 29 सितंबर से शुरू हो रहे शो से पहले हम बता रहे हैं उन 8 चीजों के बारे में जो बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हो रही हैं।
18

1- बिग बॉस के अब तक के सीजन में घर के अंदर सिंगल या डबल बेड ही रखे जाते थे। लेकिन इस बार बिग बॉस हाउस में ट्रिपल बेड देखने को मिलेंगे। यह बिग बॉस के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा।
28
2- हर बार 'बिग बॉस' का सेट लोनावला में बनाया जाता था, लेकिन मेकर्स ने इस बार इसमें बदलाव किया है। इस बार मुंबई में गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में ही इसका सेट तैयार किया गया है।
38
3- कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस' के घर में इस बार कंटेस्टेंट को किसी महिला की आवाज भी सुनने को मिलेगी। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई महिला कंटेस्टेंट्स को ऑर्डर देती सुनाई देगी।
48
4- बिग बॉस का लॉन्च इवेंट इस बार मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित डीएन नगर स्थित मेट्रो कॉर्पोरेशन यार्ड में रखा गया। बिग बॉस के इतिहास में यह पहली बार है कि शो की लॉन्चिंग की शुरुआत मेट्रो ट्रेन से की गई।
58
5- बिग बॉस के इतिहास में पहली बार इस सीजन में कॉमर्नस को एंट्री नहीं मिली है। पिछले सीजन में सेलेब्रिटी के साथ कॉमनर्स को रखा गया था, लेकिन यह एक्सपेरिमेंट कुछ खास कामयाब नहीं रहा। इसलिए मेकर्स ने इस बार सिर्फ सेलेब्रिटीज को ही रखा है।
68
6- शो के आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार के मुताबिक, इस बार घर को बनाने में पहली बार प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फाइबर और प्लास्टर ऑफ पेरिस से हर चीज बनाई है जो लम्बी चलेगी। हां, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये थोड़ा महंगा जरूर था, लेकिन हम खुश हैं कि पर्यावरण के लिए कुछ करने का मौका मिल रहा है।
78
7- इस बार शो की थीम में भी बड़ा बदलाव किया गया है। पहली बार बेहद कलरफुल और यंग थीम को ध्यान में रखते हुए घर को डिजाइन किया गया है। इस बार की थीम है- बिग बॉस 13 म्यूजियम। इस बार घर के हर फ्रेम, हर पेंटिंग को लार्जर देन लाइफ बनाया गया है।
88
8- कहा जा रहा है कि इस बार फैंस टीवी के साथ ही Voot एप पर भी 'बिग बॉस' को लाइव देख सकेंगे। वूट नाइट लाइव में दर्शक 'बिग बॉस' का लाइव टेलिकास्ट देख पाएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos