- Home
- Entertainment
- TV
- KBC 11: जानें बिग बी ने इस टीचर से 11 वो कौन से सवाल पूछे, 12वां सवाल क्या था, जिसका जवाब नहीं दे पाई कंटेस्टेंट
KBC 11: जानें बिग बी ने इस टीचर से 11 वो कौन से सवाल पूछे, 12वां सवाल क्या था, जिसका जवाब नहीं दे पाई कंटेस्टेंट
मुबई. केबीसी 11 की हॉट सीट पर राजस्थान की सरोज सिसोदिया ने एपिसोड 3 में अपना भाग्य आजमाया और वो करोड़पति बनने से चूक गईं। शो में अभी तक वो चौथी कंटेस्टेंट हैं, जो हॉट सीट पर पहुंची थीं। अभी तक के खेले गए खेल में चारों कंटेस्टेंट करोड़पति बनने की रेस में पूरी तरह से नहीं दौड़ पाए। इस शो की सरोज दूसरी कंटेस्टेंट हैं, जो 6.40 लाख रुपए जीत के घर वापस गई हैं। इससे पहले एपिसोड 2 की दूसरी कंटेस्टेंट रायपुर की चित्रलेखा 6.40 लाख की रकम के साथ घर वापसी की थी। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि बिग बी ने सरोज से कौन-सा सवाल कितने रुपए के लिए पूछा...
111

इस प्रश्न का जवाब- शवासन है, जो कि 3000 रुपए के लिए था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
211
इस प्रश्न का जवाब- पौधे है, जो कि 5000 रुपए के लिए था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
311
इस प्रश्न का जवाब- सूजी है, जो कि 10,000 रुपए के लिए था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
411
इस प्रश्न का जवाब- कमल है, जो कि 20,000 रुपए के लिए था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
511
इस प्रश्न का जवाब- अफ्रीका है, जो कि 40,000 रुपए के लिए था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
611
इस प्रश्न का जवाब- मंदोदरी है, जो कि 80,000 रुपए के लिए था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
711
इस प्रश्न का जवाब- ले गई ले गई है, जो कि 1,60,000 रुपए के लिए था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
811
इस प्रश्न का जवाब- जूनागढ़ है, जो कि 3.20 लाख रुपए के लिए था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
911
इस प्रश्न का जवाब- हिडिम्बा है, जो कि 3.20 लाख रुपए के लिए था। बता दें, सरोज ने इस प्रश्न को ऊपर वाले प्रश्न से लाइफलाइन लेकर बदला था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
1011
इस प्रश्न का जवाब- स्मृति मंधाना है, जो कि 6.40 लाख रुपए के लिए था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
1111
इस प्रश्न का जवाब- रामधारी सिंह दिनकर है, जो कि 12.50 लाख रुपए के लिए था। बता दें, इस प्रश्न में सरोज थोड़ी कंफ्यूज थीं, इसलिए उन्होंने कोई रिस्क ना लेते हुए खेल से क्वीट करने का फैसला किया था। ( फोटो सोर्स: सोनी टीवी )
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos