- Home
- Entertianment
- TV
- सलमान की एक्ट्रेस के बाद भाई-भतीजावाद को लेकर बोलीं अंगूरी भाभी, कह दी इतनी बड़ी बात
सलमान की एक्ट्रेस के बाद भाई-भतीजावाद को लेकर बोलीं अंगूरी भाभी, कह दी इतनी बड़ी बात
- FB
- TW
- Linkdin
शिल्पा शिंदे के मुताबिक, नेपोटिज्म तो अब हर फील्ड में ही देखने को मिलता है। अब एक्टर का बेटा तो एक्टर ही बनेगा, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनेगा। लोग किस नेपोटिज्म की बात कर रहें है मुझे समझ नहीं आता। लेकिन एक बात जरूर है कि फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव बहुत होता है और मैं इससे खुद गुजर चुकी हूं।
शिल्पा ने आगे कहा, कई बार तो मुझे दूसरे लोगों के साथ काम करने को मना किया गया। चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने मुझे बैन किया। मुझे ये कहते हुए कई बार नोटिस भी भेजे कि तुम्हारी वजह से हमारा बड़ा नुकसान हुआ है, अब तुम इसके पैसे दो।
शिल्पा के मुताबिक, वैसे भी जब तक इंसान जिंदा रहता है, तब तक कोई ध्यान नहीं देता, लेकिन जब वो चला जाता है तब सभी आकर सहानुभूति दिखाने लगते हैं। शिल्पा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ो, कई बार तो टीवी के सीनियर एक्टर्स खुद जूनियर्स पर अपना रौब जमाते हैं।
बता दें कि शिल्पा शिंदे ने अप्रैल, 2016 में ‘भाभीजी घर पर हैं’ की प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में शिंदे ने कहा है कि उन्होंने 3 मार्च को प्रोडक्शन हाउस को इस बात की जानकारी दे दी थी कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वे शूटिंग पर नहीं आ पाएंगी। लेकिन उन्हें ईमेल भेजकर शूटिंग पर आने के लिए दबाव डाला जाता रहा।
बाद में बिनेफर कोहली ने उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि मैंने शिल्पा को काम के सिलसिले में एसएमएस किए। एसएमएस के जरिए मैंने शिल्पा को बताया था कि शूटिंग के लिए कब और कहां आना है। अगर मैं ऐसा नहीं करतीं तो शिल्पा कहतीं कि उन्हें शूटिंग के लिए बुलाया ही नहीं गया। बिनेफर ने कहा था कि पुलिस को शिल्पा के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी चाहिए इससे हकीकत सामने आ जाएगी।
बता दें कि शिल्पा मराठी मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पापा हाईकोर्ट में जज थे, जबकि मां गीता शिंदे हाउसवाइफ हैं। शिल्पा जब सब टीवी के शो 'चिड़ियाघर' में कोयल का रोल कर रही थीं, तब उनके पापा की डेथ हो गई। उनकी दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है।
42 साल की शिल्पा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें छोड़कर सभी की शादी हो चुकी है। उनके भाई आशुतोष शिंदे एक बैंक में सीनियर मैनेजर हैं। शिल्पा के भाई आशुतोष को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक है।
शिल्पा की बड़ी बहन शुभा शिंदे मुंबई में रहती हैं और हाउसवाइफ हैं। वहीं दूसरी सिस्टर अर्चना शिंदे यूएस में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं।