- Home
- Entertainment
- TV
- मैं 19 साल की थी, तब प्रोड्यूसर करना चाहता था मेरे साथ गंदा काम, Ankita Lokhande का चौंकाने वाला खुलासा
मैं 19 साल की थी, तब प्रोड्यूसर करना चाहता था मेरे साथ गंदा काम, Ankita Lokhande का चौंकाने वाला खुलासा
मुंबई. बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी दुनिया के पीछे काफी काला सच छुपा हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से ही इंडस्ट्री पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। बॉलीवुड में एक्ट्रेस से कई बार काम के बदले गंदी डिमांड की जाती है। वहीं, सुशांत सिंह के जाने के बाद से ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंड़े (Ankita Lokhande) लाइमलाइट में बनी हुई है। अंकिता आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती है। वहीं, वे फैन्स से लाइव आकर बातें भी करती है। कई बार उन्हें सुशांत के फैन्स द्वारा ट्रोल भी किया जाता है। इसी बीच अंकिता ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है। अंकिता, सुशांत की मौत के बाद खुलकर सामने आई है। अब उन्होंने कुछ ऐसी घटना के बारे में खुलासा किया है, जिसके जानकर हर कोई हैरान होने वाला है।

अंकिता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक फिल्म में रोल देने के बदले प्रोड्यूसर उनके साथ सोना चाहता था। इतना ही नहीं जब वह फिल्मों में पहुंची तो एक दिग्गज एक्टर के इरादे और छूने का तरीका उन्हें सही नहीं लगा था।
उन्होंने बताया- जब मैं साउथ फिल्मों के लिए बुलाई गई तो उस वक्त मैं 19 से 20 साल की थी और कमरे में एक आदमी था। उसने मुझसे कहा था कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। इस पर पूछा कि किस तरह का कॉम्प्रोमाइज करना होगा? क्या मुझे डिनर-पार्टी के लिए जाना होगा? फिल्म के प्रोड्यूसर क्या चाहते हैं? तो जवाब मिला कि आपको साथ सोना होगा।
अंकिता ने बताया- इसके बाद जब मैं टीवी पर काम के लिए वापस आई तो मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। उस वक्त एक बड़े एक्टर ने मुझसे गलत तरीके से हाथ मिला था जिससे मैं असहज हो गई थी। बस मैं उस एक्टर का नाम लेना नहीं चाहती हूं।
सुशांत संग ब्रेकअप पर भी अंकिता ने काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि वह अब तक चुप इसलिए थीं क्योंकि वह अपने रिलेशनशिप का तमाशा नहीं करना चाहती थीं। वह सुशांत को ब्लेम नहीं कर रही हैं, लेकिन वह ट्रोलिंग से काफी परेशान हुईं।
अंकिता ने कहा- आज लोग मुझको आकर बोल रहे हैं। तुमने छोड़ा सुशांत को। मैं उनसे पूछना चाहूंगी कि आप ऐसा कैसे कह सकते हो? किसी को मेरी बात नहीं पता। सुशांत… मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रही। मुझे लगता है कि वह अपनी च्वाइस को लेकर बिल्कुल क्लियर थे। वह अपने करियर के साथ आगे बढ़ना चाहता था। उसने अपना करियर चुना और चला गया लेकिन दो-ढाई साल में मैंने बहुत कुछ झेला है।
अंकिता ने कहा- मेरे लिए मूव ऑन करना आसान नहीं था, लेकिन मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ रहा। मेरी जिंदगी खत्म हो गई थीं, मैं खत्म हो गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है। मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रही हूं। मैंने सुशांत से कहा था कि चल तेरी जिंदगी है, तुझे जाना है तो जा लेकिन मैं अंदर ही अंदर मैं टूट गई थी।
आपको बता दें कि अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो पवित्र रिश्ता से की थी। इस शो की वजह से वे घर-घर में फेमस हुई। इसी शो से अंकिता-सुशांत एक-दूसरे के करीब आए थे। पवित्र रिश्ता के बाद अंकिता ने झलक दिखला जा और कॉमिडी सर्कस जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया। करीब चार साल के ब्रेक के बाद अंकिता ने 2018 में कंगना रनोट के साथ फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।