- Home
- Entertianment
- TV
- रोमांस करने के मूड में दिखी TV की अनुपमा, पति को रिझाने की कि बहुत कोशिश लेकिन फेल हुआ सारा प्लान
रोमांस करने के मूड में दिखी TV की अनुपमा, पति को रिझाने की कि बहुत कोशिश लेकिन फेल हुआ सारा प्लान
मुंबई. मोस्ट पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पति अश्विन वर्मा के साथ रोमांस करने के मूड में नजर आ रही है। उन्होंने अश्विनी को रिझाने की भी बहुत कोशिश की लेकिन उनकी सारी प्लानिंग फेल हो गई। दरअसल, रूपाली के पति मोबाइल में इतने ज्यादा बिजी रहे कि उन्होंने पत्नी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। हालांकि, वे रूपाली की अदाओं को देखकर थोड़ा बहुत मुस्कराए जरूर। रूपीला ने वीडियो शेयर कर लिखा- छुट्टी के दिन मैं अपने प्यारे पति @ashwinkverma को इस तरह परेशान करती हूं...उसे मेरे साथ रील शूट कराने की कोशिश करती..लेकिन वह हमेशा छुपाने की कोशिश करते हैं। बता दें कि रूपाली ने बिजनेसमैन अश्विन वर्मा से 2013 में शादी की थी। बेटे रुद्राक्ष का जन्म 2015 में हुआ था। नीचे पढ़े रूपाली और अश्विन की लव स्टोरी के बारे में और कैसे हुई थी उनकी पहली मुलाकात...
- FB
- TW
- Linkdin
शादी के महज 5 साल पहले ही रूपाली को अश्विन से प्यार हो गया। रूपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं। उनके मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी।
उन्होंने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है। रूपाली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे।
बता दें कि शादी और बेटा होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
एक इंटरव्यू में रूपाली ने बताया था- मुझे थायरॉइड की प्रॉब्लम थी, जिसके कारण फर्टिलिटी काउंट बहुत कम हो जाता था। और इसी वजह से काफी परेशान रहती है। इस बीमारी के चलते मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थी।
उन्होंने बताया था- काफी कोशिशों के बाद मैंने डॉक्टर से सलाह ली, जिसके बाद मैं कंसीव कर पाई और मैंने बेटे को जन्म दिया जो मेरे लिए किसी मिरेकल से कम नहीं था। मेरा सपना था शादी करना और बच्चा पैदा करना। यह मेरा लाइफ का सबसे बड़ा एम्बिशन था। और आखिरकार जब मैं मां बनीं तो मैंने कहा अब मैं काम नहीं कर सकती, क्योंकि मुझे कई समस्याएं थीं।
रूपाली ने आगे कहा था- जब मैंने बेटे को जन्म दिया तो मैं जिंदगी में और कुछ नहीं चाहती थी। ऐसे नहीं है कि मुझे एक्टिंग की याद नहीं आई, अगर अनुपमा शो का मुझे ऑफर नहीं होता तो शायद मेरा इंडस्ट्री से ब्रेक और लंबा हो जाता।
रूपाली ने 7 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थीं। 1985 में रिलीज हुई फिल्म साहेब में उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी और उत्पल दत्त लीड रोल में थे, जिसका निर्देशन रूपाली के पिता अनिल गांगुली ने ही किया था। इसके बाद वो अपने पिता के ही डायरेक्शन में बनी फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन (1987) में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में दिखीं।1997 में दो फिल्म अंगारा और दो आंखें बारह हाथ में काम किया और 2011 में फिल्म सतरंगी पैराशूट में भी नजर आई।
रूपाली ने 2000 में सीरियल सुकन्या से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वे संजीवनी, भाभी, साराभाई वर्सेज साराभाई कहानी घर घर की, एक पैकेट उम्मीद, आपकी अंतरा और परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी में नजर आईं। रूपाली कई रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं, जिसमें बिग बॉस 1, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 2, किचन चैंपियन 2 और मीठी छुरी नंबर 1 शामिल हैं।