- Home
- Entertianment
- TV
- तो इसलिए बहू से मिलने यहां तक पहुंच गए मिथुन चक्रवर्ती, सफेद दाढ़ी-टोपी पहने दिखे मदालसा के ससुर
तो इसलिए बहू से मिलने यहां तक पहुंच गए मिथुन चक्रवर्ती, सफेद दाढ़ी-टोपी पहने दिखे मदालसा के ससुर
- FB
- TW
- Linkdin
शो के सेट पर मदालसा शर्मा को ससुर मिथुन चक्रवर्ती ने पहुंचकर सरप्राइज दिया। इस दौरान मिथुन सफेद बढ़ी दाढ़ी, सिर पर काली टोपी में नजर आऐ। उन्होंने बहू के साथ शो की स्टारकास्ट से भी मुलाकात की। साथ ही सबसे साथ फोटोज भी क्लिक करवाई।
अनुपमा के प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शो की टीम के साथ मिथुन चक्रवर्ती की फोटो शेयर की गई है। फोटो में वे सीरियल की टीम के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए लिखा- #anupamaa सेट पर अचानक आने के लिए मिथुन चक्रवर्ती आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
बता दें कि मदालसा सीरियल 'अनुपमा' में काव्या झावेरी का किरदार निभा रही हैं, जिसने अब वनराज से शादी कर ली है। यह सीरियल पिछले कई महीनों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।
एक इंटरव्यू में मदालसा ने कहा था- मैं यह शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। यह मेरी टीवी पर शुरुआत है और इस तरह के जाने-माने बैनर के साथ अपना सफर शुरू करना गर्व की बात है। हालांकि, आपको बता दें कि इस शो के हर एपिसोड के लिए उन्हें 30 हजार रुपए मिलते हैं।
मदालसा के मुताबिक, ये कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं। काव्या स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है। यही वजह है कि दर्शकों को यह किरदार बेहद पसंद आ रहा है।
बता दें कि मदालसा को बचपन से एक्टिंग का माहौल मिला है। यही वजह है कि एक्टिंग के अलावा उन्होंने किसी और फील्ड के बारें में नहीं सोचा। वैसे, कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।
मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।
मदालसा की अपने ससुर के साथ भी बेहतरीन बॉन्डंग है। वे कहती हैं कि उनके ससुर एक शानदार शेफ हैं। विभिन्न व्यंजनों के बारे में उनका ज्ञान अद्भुत है। वह अपनी खुद की रेसिपी बनाते हैं और जब भी वह कुछ बनाते हैं वो उसका स्वाद लेती हैं।