- Home
- Entertianment
- TV
- अर्शी खान की एक तस्वीर पर आईं ढेरों गालियां, फिर क्या था एक्ट्रेस ने अपने धांसू जवाब से यूजर्स को धो डाला
अर्शी खान की एक तस्वीर पर आईं ढेरों गालियां, फिर क्या था एक्ट्रेस ने अपने धांसू जवाब से यूजर्स को धो डाला
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, गणेश चतुर्थी के मौके पर अर्शी खान ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी और अपने असमिया लुक से सभी को इम्प्रेस करने की कोशिश की थी। उन्होंने फोटोज शेयर कर सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी थी।
फोटोज पोस्ट करने के बाद अर्शी खान अपने दोस्त के घर बप्पा का उत्सव सेलिब्रेट करने चली गई। इस दौरान कईयों ने उन्हें गणपति उत्सव मनाने को लेकर लताड़ लगाई और खूब गालियां भी दी।
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम भी नाम की ही मुस्लिम हो। एक ने लिखा- आपको अपने फेस्टिवल कम पड़ गए मैडम, अल्लाह रहम करें। एक ने अर्शी के कपड़ों पर कमेंट कर लिखा- आज के दिन तो पूरे कपड़े पहनती। एक बोला- अर्शी आप अपना नाम क्यों नहीं बदले लेती, आप जैसे लोगों की इस्लाम में कोई जरूरत नहीं।
इसी तरह एक शख्स ने लताड़ लगाते हुए कहा- लानत है तुम पर अर्शी तुम मुसलमानों के नाम पर धब्बा हो, तुम को मुस्लिम हो ही नहीं। एक ने लिखा- आप तो मुस्लिम हो, हमारी बिरादरी की, फिर पूजा क्यों कर रही हो। एक अन्य ने लिखा- मुस्लिम होकर गणपति बप्पा उत्सव मना रही हो, तौबा कुछ चतो शरम करो अर्शी खान।
बता दें कि जब अर्शी खान जश्न मनाकर घर लौटी तो उन्होंने देखा कि उनके कमेंट्स बॉक्स में गालियों की भरमार है। लोग उन्हें ताने मार रहे हैं। फिर क्या था, अर्शी से रहा नहीं गया और उन्होंने एक वीडियो शेयर कर सभी को बोलती बंद कर दी।
सामने आए वीडियो में अर्शी खान बोल रही है- हाय, आज मैं ये ब्यूटीफुल असामी लुक लेकर गई अपने दोस्तों के यहां गणेश की पूजा करने। तो मैं सोचा कि मैं एक अच्छी सी पिक्चर पोस्ट कर लूं, आप लोगों को पसंद आएंगी। तो मैंने जैसे ही पिक्चर पोस्ट की और मैंने घर पर आकर देखा कि इतनी ज्यादा गालियां बक रहे हो आप लोग मुझे। मुस्लिम्स इतनी गालियां दे रहे है, क्या मजहब-मजहब लगा के रखा है।
उन्होंने वीडियो में आगे कहा- जो भी मेरे कॉमेंट सेक्शन पर हिंदू, मुसलमान कर रहा है भाई दफा हो जाओ। मुझे नहीं चाहिए ऐसे कमेंट्स। एक इंडियन होने के नाते मुझे जो भी त्योहार मनाना है वो मैं मनाऊंगी। मैं ईद भी मनाऊंगी मैं दिवाली भी मनाऊंगी मैं हैलोविन भी मनाऊंगी। और मुझे ये सब फेस्टिवल मनाने से बहुत ही ज्यादा खुशी मिलती है। तो दोस्तों आप मुझे मत सिखाइए कि मुझे क्या करना है क्या नहीं करना है।
अर्शी खान ने आगे कहा- हां मैं मुसलमान हूं। मुझे फक्र है कि मैं मुसलमान हूं। लेकिन उसके साथ मैं इंडियन भी हूं और मैं सारे फेस्टिवल मनाऊंगी। सभी को हैप्पी गणेश चतुर्थी।