- Home
- Entertainment
- TV
- Bollywood Drugs Connections: आर्यन खान से पहले इन बॉलीवुड सितारों पर कसा NCB का शिकंजा
Bollywood Drugs Connections: आर्यन खान से पहले इन बॉलीवुड सितारों पर कसा NCB का शिकंजा
नई दिल्ली। मायानगरी मुंबई के बॉलीवुड सितारें एक बार फिर (NCB) के जाल में फंसते नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक ना जाने कितने सेलिब्रिटिज का नाम इसमें सामने आ रहा है। फिलहाल तो इस समय चर्चा में चल रहे हैं आर्यन खान, जिनके ऊपर ड्रग्स पार्टी में शामिल होने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं उनके नाम के साथ-साथ और ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जिनके नाम अब दोबारा सामने आ रहे हैं। उनमें से एक हैं अनन्या पांडे। जिनको लेकर भी मीडिया में चर्चा तेज हो गई है। मिली खबर के अनुसार, (NCB) इस समय ड्रग्स केस के मामले में पूछताछ कर रही है।

रिया चक्रवर्ती
इसमें सबसे पहला नाम है रिया चक्रवर्ती का, सुशांत सिंह की मौत के बाद ड्रग्स मामले में रिया नाम सामने आया। जिसके बाद ही (NCB) ने इस मामले में तेजी दिखाई और इस मामले की जांच की। जिसके कारण एक के बाद एक एंगल जुड़ते गए और कई सितारों के नाम सामने आते गए। इस मामले में फंसने के कारण रिया चक्रवर्ती को करीबन एक महीना जेल में ही बितान पड़ा था। माना जाता है कि, वो ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थी।
सारा अली खान
सारा अली खान का नाम भी ड्रग्स मामले में सामने आ चुका है। मिली खबर के अनुसार, सारा सुशांत सिंह राजपुत के फार्महाउस में होने वाली पार्टी में अक्सर शामिल हुआ करती थी। जहां ड्रग्स का इस्तेमाल होता था। लेकिन जब (NCB) ने इस मामले में सारा से पूछताछ की तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया।
दीपिका पादुकोण
ड्रग्स के मामले में दीपिका पादुकोण से भी (NCB) ने पूछताछ की थी। क्योंकि जिनका नाम रिया चक्रवर्ती ने लिया था, उनपर लगातार (NCB) नजर बनाए हुए था। दीपिका से कई देर तर पूछताछ की गई थी, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी सबूत सामने नहीं आया था।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर का नाम भी इस ड्रग्स मामले में सामने आया था। कहा जाता है कि, (NCB)ने उन्हें उनकी व्हाट्सऐप चैट के कारण पूछताछ के लिए अपने ऑफिस में बुलाया था। जिसमें CBD Oil का जिक्र कई बार किया जा रहा था। लेकिन कुछ सबूत ना मिलने के कारण उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के ऊपर भी ड्रग्स मामले को लेकर आरोप लगे थे। मिली जानकारी के अनुसार, भारती सिंह के घर से गांजा बरामद किया गया था। जिसके बाद (NCB) ने उन दोनों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी होने के बाद उनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने ड्रग्स की बात को कबूल किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।