- Home
- Entertianment
- TV
- 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने पति को बर्थडे पर दिया यादगार तोहफा, पहली बार दिखाई बेटी की Photo
'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने पति को बर्थडे पर दिया यादगार तोहफा, पहली बार दिखाई बेटी की Photo
| Published : Dec 25 2019, 09:34 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:25 PM IST
'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने पति को बर्थडे पर दिया यादगार तोहफा, पहली बार दिखाई बेटी की Photo
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी खास और यादगार बना दिया है। तारा और मम्मा की तरफ से आपको बर्थडे और नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे
26
माही ने बेटी की जो फोटो शेयर की है, उसमें तारा फ्रॉक में सोती नजर आ रही हैं। तारा ने अपना एक हाथ चेहरे पर रखा है, जिसमें वो बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।
36
केयरटेकर के बच्चों को लिया है गोद : माही विज और जय भानुशाली ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।
46
कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था।
56
शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।"
66
पति जय भानुशाली के साथ एक्ट्रेस माही विज।