- Home
- Entertianment
- TV
- 2 साल से इस शख्स को डेट कर रही बालिका वधू की एक्ट्रेस, इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखी दिल छू लेने वाली बात
2 साल से इस शख्स को डेट कर रही बालिका वधू की एक्ट्रेस, इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखी दिल छू लेने वाली बात
- FB
- TW
- Linkdin
इस फोटो के साथ अविका ने लिखा- इस शख्स को जानते हुए 2 साल! माय ह्यूमन! तुम्हारी वजह से मेरी जिंदगी खुशियों और प्रेम से भर गई है। मुझे खुद पर यकीन दिलाने के लिए शुक्रिया। शिरू के फेवरेट होने के लिए धन्यवाद।
अविका ने आगे लिखा- मैं तुम्हें इसलिए चाहती हूं, क्योंकि तुम मुझे सबसे अलग दिखने के लिए इंस्पायर करते हैं। तुम मुझे हर एक दिन आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हो। मैं वादा करती हूं कि हर एक पल आपके साथ एन्जॉय करूं।
बता दें कि अविका के फैंस उन्हें जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले अविका गौर ने एक इंटरव्यू में अपने वेडिंग प्लान को लेकर बात भी की थी। इस दौरान अविका ने ये भी कहा था कि वो अब शादी के लिए तैयार हैं।
इंटरव्यू के दौरान जब अविका से पूछा गया कि क्या वो दोनों शादी के लिए तैयार हैं? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- मैं अभी शादी के लिए छोटी हूं। लेकिन मिलिंद अगर अभी शादी करना चाहते हैं या फिर वो मुझसे कहते हैं कि चलो कल शादी कर लेते हैं, तो मैं बिल्कुल तैयार हूं।
अविका ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी को उनके बर्थडे (27 मार्च) वाले दिन विश किया था। इस दौरान अविका ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इसमें वो मिलिंद के कंधे पर सिर रखे मुस्कुराती हुई नजर आई थीं। वहीं उस फोटो में मिलिंद अविका को कुछ दिखाते नजर आए थे।
इस फोटो के साथ अविका ने मिलिंद के लिए लिखा था- जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार। तुमने मुझे वो शख्स बनाया है, जो मैं आज हूं। मुझे ये यकीन है कि मैं तुम्हारी वजह से हूं, जो दयालुता आप मुझमें देख रहे हैं वह भी तुम्हीं से इंस्पायर है। आप मुझे हर रोज और भी ज्यादा प्यार करते हैं।
अविका गौर ने नवंबर, 2020 में अपने और मिलिंद चंदवानी के रिलेशनशिप की खबर पब्लिक की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी और मिलिंद की रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- मुझे मेरी जिंदगी का प्यार मिल गया है। हमेशा के लिए वो मेरा है और मैं उसकी। हम एक ऐसे साथ को डिजर्व करते हैं जो हमें समझता है, हम पर भरोसा करता है और हमें आगे बढ़ने में मदद करता है।
बता दें कि अविका गौर को ने 'बालिका वधू' में 'आनंदी' के रोल से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद वो 'ससुराल सिमर का' में भी नजर आईं। इसी शो में उनके को-स्टार मनीष रायसिंघन के साथ उनका नाम जुड़ा। हालांकि, मनीष ने 2020 में जब गर्लफ्रेंड संगीता चौहान से शादी कर ली तो इनके अफेयर की खबरों पर विराम लग गया।
अविका जब 11 साल की थीं, तभी उन्हें 'बालिका वधू' में काम करने का मौका मिल गया था। इससे पहले अविका 2008 में 'राजकुमार आर्यन', 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी', 'करम अपना-अपना' 'श्श्श्श...फिर कोई है' और 'चलती का नाम गाड़ी' में छोटी-छोटी भूमिका निभा चुकी थीं।