- Home
- Entertianment
- TV
- क्या बालिका वधू की एक्ट्रेस और उनके पति ने गोद लिए बच्चों को छोड़ दिया, सामने आ रही चौंकाने वाली वजह
क्या बालिका वधू की एक्ट्रेस और उनके पति ने गोद लिए बच्चों को छोड़ दिया, सामने आ रही चौंकाने वाली वजह
- FB
- TW
- Linkdin
राजवीर और खुशी के बारे में बात करते हुए माही ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया और कई सारी बातों को क्लियर करने की कोशिश की। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- हमने उन्हें (राजवीर और खुशी) गोद नहीं लिया है। उनके माता-पिता हैं। पिता अभी भी हमारे साथ काम कर रहे हैं।
माही ने बताया- जब से वो पैदा हुए हैं हमारे साथ ही रह रहे थे। वे मुझे मम्मा और जय डैडा कहते हैं। हम सब एक साथ एक खुशहाल परिवार की तरह रहते है। कानूनी तौर से गोद लेने जैसा कुछ नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह बता कहां से आ रही है।
माही ने आगे कहा कि दोनों बच्चे अपने होमटाउन गए हैं क्योंकि उनके दादा का मानना था कि उनके लिए अपने होमटाउन में रहना सुरक्षित है। बता दें कि इस साल के शुरुआत में भी ये खबरें उठने रही थी कि जय और माही ने अपनी बेटी के जन्म के बाद गोद लिए बच्चों को छोड़ दिया था। हालांकि, माही ने बाद में सोशल मीडिया पोस्ट में इन सभी खबरों को गलत बताया था।
अपने पोस्ट में कपल ने लिखा था- आपमें से बहुत से लोग पूछ रहे हैं, बहुत से लोग कुछ भी मान रहे हैं और कुछ लोग लिख भी रहे हैं, जो एकदम गलत है। तारा ने एक आशीर्वाद की तरह हमारी जिंदगी में एंट्री ली है लेकिन, इससे खुशी और राजवीर के लिए हमारी भावनाएं नहीं बदली हैं। खुशी के आने के बाद हम माता-पिता बने लेकिन, उस पर पहला अधिकार उसके पेरेंट्स का है और हम यह बात जानते हैं।
माही ने लिखा था- खुशी और राजवीर के पेरेंट्स चाहते थे कि वह कुछ समय उनके साथ बिताएं। इसलिए वह अभी अपने होमटाउन में हैं और तारा हमारे साथ मुंबई में है। हमें नहीं लगता कि बच्चों के लिए उसके पेरेंट्स से बेहतर कोई सोच सकता है। जो लोग हमसे खुशी और राजवीर को लेकर सवाल कर रहे हैं कि हमने उन्हें छोड़ दिया पूरी तरह से गलत है।
आपको बता दें कि माही और जय ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल, बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं।
बता दें कि माही ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी।
माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने हेट स्टोरी 2, देसी कट्टे और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।