- Home
- Entertainment
- TV
- 23 साल की बालिका वधू की आनंदी को मिला सपनों का राजकुमार, बताया किसे कर रहीं डेट और कब करेंगी शादी
23 साल की बालिका वधू की आनंदी को मिला सपनों का राजकुमार, बताया किसे कर रहीं डेट और कब करेंगी शादी
मुंबई. टीवी का पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधू' भले ही अब प्रसारित नहीं किया जाता है, लेकिन इसमें काम करने वाले सभी कलाकार दर्शकों को अब तक याद हैं। शो में अहम किरदार निभाने वाली कलाकार अविका गोर (आनंदी) अब बड़ी हो चुकी हैं। वो अपने किरदार से घर-घर में पॉपुलर हो गईं। हाल ही में उन्होंने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशम से सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने 13 किलो वजन कम किया था। अब वो अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया है। 23 साल की उम्र में मिला सपनों का राजकुमार...

23 साल की अविका गोर को प्यार हो गया है और उन्होंने अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिए किया है। उन्होंने रोडीज के एक्स-कंटेस्टेंट और सोशल एक्टिविस्ट मिलिंद चांदवानी के साथ अपने रिलेशनशिप की बात को कंफर्म किया है।
दरअसल, अविका ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की और मिलिंद के साथ गोवा हॉलिडे की कुछ पोटो शेयर करते हुए लिखा,'उनकी प्रार्थना कबूल हुई। उन्हें अपनी जिंदगी का प्यार मिल गया है। ये दयालु इंसान उनका है और वो उसकी हैं...हमेशा...सभी ऐसा पार्टनर चाहते हैं, जो सामने वाले को समझे और उस पर भरोसा करे, केयर करे और हौसला बढ़ाए। लेकिन कभी-कभी लगने लगता है कि ऐसा पार्टनर मिलना नामुमकिन है तो एक्ट्रेस को ये सब सपने जैसा लग रहा है, लेकिन ये सच है।'
'अविका ने सबके लिए प्रार्थना की कि जैसी वो फील कर रही हैं वैसा ही सब फील करें। उन्होंने भगवान को शुक्रिया कहा कि उन्होंने उन्हें यह अनुभव कराया क्योंकि यह उनकी जिंदगी का सबसे अहम चैप्टर होने वाला है।'
अविका पोस्ट में आगे लिखती हैं कि 'नहीं-नहीं, मैं अभी शादी नहीं करने जा रही हूं। लेकिन लोग क्या कहेंगे वाले विचार तो अब जा चुके हैं। इसलिए, इस प्यार के बारे में वो खुलेआम बताना चाहती थीं। कोई उनकी दुनिया में इस इरादे से आया है कि वो इसे खुशियों से भरेगा।'
इससे पहले अविका और एक्टर मनीष रायशिंघन के डेट करने की भी खबरें थीं। दोनों ने साथ में सीरियल 'ससुराल सिमर का' में काम किया था। दोनों की दोस्ती जबरदस्त दिखी थी, वे साथ में स्पॉट भी किए जाते थे।
लेकिन, अविका और मनीष ने कभी इसे प्यार का नाम नहीं दिया। वो यही कहते थे कि हम सिर्फ दोस्त हैं। अब इसी साल मनीष की शादी हो चुकी है। वहीं, अविका अपनी पर्सनल लाइफ में मिलिंद संग इंजॉय कर रही हैं।
अविका 23 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने 2008 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल 'बालिका वधु' से की थी जिसके लिए उन्हें उन्हें बेहद लोकप्रियता मिली।
इसके बाद वह 'ससुराल सिमर का', 'लाडो: वीरपुर की मर्दानी' और नॉन फिक्शन शो जैसे 'झलक दिखला जा (सीजन 5)', 'बॉक्स क्रिकेट लीग (सीजन 2)', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9' में नजर आ चुकी हैं। 2013 में अविका ने फिल्मों का रुख भी किया। वह तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।