- Home
- Entertianment
- TV
- 19 साल की उम्र में ही अंगूरी भाभी ने इनके साथ बसा लिया था घर, अब हैं 14 साल की बेटी की मां
19 साल की उम्र में ही अंगूरी भाभी ने इनके साथ बसा लिया था घर, अब हैं 14 साल की बेटी की मां
मुंबई। टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी के रोल से फेमस हुईं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) रियल लाइफ में एक बेटी की मां हैं। 11 अप्रैल, 1981 को जन्मी शुभांगी का मायका भोपाल में, जबकि ससुराल इंदौर में है। 39 साल की शुभांगी अत्रे की शादी महज 19 साल की उम्र में साल 2000 में हुई। एमबीए की पढ़ाई कर चुकी शुभांगी ने बिजनेसमैन पीयूष पूरे से शादी की है। कपल की 14 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। आशी पढ़ने में बहुत तेज है और साइंटिस्ट बनना चाहती है। शादी के बाद पति पीयूष पूरे अपने बिजनेस के चलते इंदौर शिफ्ट हुए और फिर वहीं बस गए।
- FB
- TW
- Linkdin
शुभांगी के मुताबिक, मैं और पीयूष साथ में बड़े हुए हैं और एक-दूसरे को 10वीं क्लास से जानते हैं। शुभांगी के पिता पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) में पोस्टेड थे। नौकरी के दौरान हुए ट्रांसफर्स के चलते वे इंदौर के आसपास के कई इलाके में रहे।
शुभांगी की पढ़ाई इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज से हुई है। शुभांगी ने करियर की शुरुआत 2007 में सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की। इसमें उन्होंने पलछिन वर्मा का रोल प्ले किया था। शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही। उन्होंने कथक सीखा है और अपने डांस के कारण वो कॉलेज में सभी की फेवरेट रहीं। शुभांगी को कुकिंग और ट्रेवलिंग का भी शौक है।
शुभांगी अत्रे फिलहाल 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं। यह रोल उन्हें कैसे मिला, इस बारे में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- एक दर्शक के तौर पर मैं इस शो को पहले भी देखती थी। मुझे पता चला था कि जो कलाकार अंगूरी का किरदार निभा रहीं थीं वो शो छोड़ रहीं हैं। मैंने शायद प्रार्थना की होगी और भगवान ने सुन ली। अचानक मेरे पास कॉल आया और मैंने जाकर ऑडिशन दे दिया।
शुभांगी के मुताबिक, ऑडिशन के बाद कुछ दिनों तक कोई खबर नहीं मिली कि वो इसके लिए सिलेक्ट हुईं या नहीं। हालांकि थोड़े दिनों बाद कॉल आया और फिर मेरा लुक टेस्ट हुआ। मुझे याद नहीं कि मैंने क्या परफॉर्म किया लेकिन जो भी था दिल से किया और इसके बाद मैं सिलेक्ट हो गई। ये सबकुछ किसी सपने के सच होने जैसा था।
अपने काम को लेकर शुभांगी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि मेरी बेटी आशी ही मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है। वह मेरा हर सीरियल देखती है और मुझे सलाह भी देती है। मैं कोई सीन अच्छा करती हूं, तब वह बहुत खुश होती हैं। कभी कोई सीन गलत करती हूं तो उसे प्वाइंट आउट करके बताती है। जब अंगूरी को विभूती किडनैप कर लेते हैं, उस सीन को लेकर वह बहुत खुश हुई थी।
वहीं यह एक संयोग ही है कि शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को दूसरी बार किसी सीरियल में रिप्लेस किया है। इससे पहले उन्होंने 'चिड़िया घर' में कोयल के किरदार में भी शिल्पा की जगह ली थी। बाद में भाबीजी घर पर हैं में भी उन्होंने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया।
भाबीजी के रोल के लिए शुभांगी ने अपना वजन 4 किलो तक बढ़ाया था। दरअसल जब शिल्पा शिंदे ने 'भाबीजी घर पर हैं' शो छोड़ा था तभी ये शो शुभांगी को ऑफर हुआ था। उस दौरान शुभांगी काफी दुबली पतली थीं। लेकिन शो की डिमांड थी कि वो थोड़ी मोटी दिखें। इसके लिए शुभांगी को अपना वजन बढ़ाना पड़ा था।
शुभांगी 'भाबीजी...' से पहले 'दो हंसों का जोड़ा', 'कस्तूरी', 'चिड़िया घर', कसौटी जिंदगी की, करम अपना-अपना, कुमकुम, हवन, सावधान इंडिया, अधूरी कहानी हमारी और गुलमोहर ग्रांड जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।
पति पीयूष पूरे के साथ अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे।