- Home
- Entertianment
- TV
- बिग बॉस के घर में रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, Kiss कर जताया प्यार
बिग बॉस के घर में रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, Kiss कर जताया प्यार
| Published : Dec 03 2019, 01:15 PM IST
बिग बॉस के घर में रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, Kiss कर जताया प्यार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दरअसल, शो में आने के बाद अरहान ने रश्मि को प्रपोज किया। सोमवार को टेलिकास्ट हुए शो में दोनों की लव कैमिस्ट्री हाइलाइट रही। शो में अरहान ने वापस लौटने के बाद खुलासा किया कि जब वो घर से बेघर हुए थे तो रश्मि ने उन्हें I Love You कहा था। तब उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था क्योंकि वो उनके साथ रहना चाहते थे।
25
घर के सभी सदस्यों के कहने पर अरहान ने गार्डन एरिया में घुटनों के बल बैठकर रश्मि को I Love You कहा था और जवाब में रश्मि ने भी उन्हें आई लव यू कहा था। अरहान ने कहा था कि जब वो घर से जा रहे थे तो रश्मि उन्हें पकड़कर खूब रोई थीं। इससे दुनिया पिघल गई थी तो उनका पिघलना भी लाजमी था। प्रपोज करने के बाद अरहान ने रश्मि को गोद में उठा लिया था और KISS कर प्यार जाहिर किया था।
35
जब अरहान रश्मि को प्रपोज कर रहे थे तो सभी उनके नजदीक खड़े होकर तालियां बजा रहे थे लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला चुपचाप कॉर्नर वाली सीट पकड़कर बैठे थे और देख रहे थे। उनके साथ वहां शहनाज भी मौजूद थीं। इनका रिएक्शन तो देखते ही बनता है।
45
इसके साथ ही पिछले हफ्ते रश्मि और सिद्धार्थ के बीच शो में रोमांस भी देखने के लिए मिला था, जिसे लेकर अरहान ने उन पर सवाल उठाया। अरहान ने रश्मि से पूछा, 'वो क्या था जब तुम और सिद्धार्थ आंखों में आंखे डालकर बात कर रहे थे। इसके अलावा एक बार वो तुम्हारे पीछे से आता है तुम्हारी पोनीटेल खींचता है फिर तुम उसकी जैकेट खींचती हो?'
55
रश्मि ने जवाब में कहा, टतुम्हीं ने तो कहा था दोस्त बनो। वो खुद मुझसे बात कर रहा था। तब अरहान ने कहा, 'मैंने जब शो में एंट्री की थी तो दोस्ती करने को कहा था। लेकिन जब तुमने मना किया तो मैंने इस बात छोड़ दिया।' अरहान ने आगे कहा कि पहले वे फैसला करलें लड़ना है या दोस्ती करना है। हंस कर बात करने से वो बाहर गलत दिखती हैं। उन्होंने रश्मि को समझाया कि वो ऐसा कोई काम ना करें, जिससे बाहर गलत दिखें।