- Home
- Entertianment
- TV
- घर ट्यूशन पढ़ाने आता था ट्यूटर, एक्ट्रेस के साथ करता था गंदी हरकतें, 12 साल की उम्र हुआ था शोषण
घर ट्यूशन पढ़ाने आता था ट्यूटर, एक्ट्रेस के साथ करता था गंदी हरकतें, 12 साल की उम्र हुआ था शोषण
| Published : Jan 12 2020, 10:58 AM IST
घर ट्यूशन पढ़ाने आता था ट्यूटर, एक्ट्रेस के साथ करता था गंदी हरकतें, 12 साल की उम्र हुआ था शोषण
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत के दौरान मधुरिमा तुली की मां ने एक्ट्रेस के साथ बचपन में हुए हादसे को लेकर कहा कि वो बहुत शॉक्ड हुईं कि मधुरिमा ने इस बारे में बात की। लेकिन ये बात सच है कि मधुरिमा के साथ ऐसा हुआ था। यह सोच कर उनकी मां को अभी भी बहुत तकलीफ होती है। ये बहुत भयानक था। मधुरिमा अभी तक इस बात को नहीं भूली, यह उस हादसे की भयावहता का सबूत है।
27
मधुरिमा की मां कहती हैं कि ये उस वक्त कि बात है जब मधुरिमा छठीं क्लास के ट्यूशन लिया करती थी। वह उस वक्त लगभग 12 साल की थी। मधुरिमा और उनके छोटे भाई श्रीकांत को पढ़ाने के लिए ट्यूटर उनके घर आता था। कुछ क्लासेज लेने के बाद मधुरिमा कमरे से बाहर निकल आती थीं, यह शिकायत करते हुए कि वह (ट्यूटर) उन्हें पीछे और पैरों में पिंच कर रहा है।
37
मधुरिमा की मां को लगता था कि वो पढ़ाई से बचने के लिए ऐसा करती हैं, लेकिन बाद में जब उन्हें समझ आया तो उन्होंने टीचर को हटवा दिया।
47
एक्ट्रेस की मां कहती हैं कि वो श्रीकांत और मधुरिमा को ऐसे बिठाया करता था कि श्रीकांत यह देख ना सके कि वो (ट्यूटर) उसकी बहन को छू रहा है।
57
बता दें, बिग बॉस 13 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी और लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। लक्ष्मी की दर्द भरी कहानी सुनकर घरवाले काफी इमोशनल हो गए थे।
67
इसी दौरान बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने साथ हुए उत्पीड़न की घटनाओं को शेयर किया। रश्मि देसाई और आरती सिंह ने भी अपने भयानक अनुभव साझा किए। इस बीच घरवालों की आंखों में आंसू थे और माहौल काफी गमगीन हो गया था।
77
बहरहाल, मधुरिमा तुली बिग बॉस पहले टीवी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा वो अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' में उनकी पत्नी का रोल प्ले किया था।