- Home
- Entertainment
- TV
- पतली कमर और कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई शाहनाज गिल, वजन कम करने के बाद दिखने लगी इतनी ग्लैमरस
पतली कमर और कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई शाहनाज गिल, वजन कम करने के बाद दिखने लगी इतनी ग्लैमरस
मुंबई. इन दिनों लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं। इस वायरस की वजह से कई लोग अभी भी दहशत में है। भारत में सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से घरों से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल की कुछ चौंका देने वाली फोटोज सामने आई है। इन फोटोज में उनकी बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिल रहा है। दरअसल, उन्होंने अपनी फिटनेट पर काफी काम किया है और जमकर वर्कआउट करने के बाद अपना वजन कर किया है।

शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनकी पतली कमर, स्टाइलिश लुक और कातिलाना अदाएं देखने को मिल रही है।
शहनाज ने जो फोटोज शेयर की है, उनमें वे काफी स्लिम नजर आ रही है।
शहनाज के न्यू लुक की फोटोज देखकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं और उनके स्टाइलिश लुक की तारीफ कर रहे हैं। फैन्स ने एक से बढ़कर एक कमेंट्स किए हैं।
शहनाज बिग बॉस के घर में क्यूट गोलुमोलू दिखाई दी, लेकिन शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपना का ट्रांसफॉर्मेशन किया। पंजाब की कुड़ी फैट से फिट बन गई हैं।
शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं। पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपए लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपए है।
वहीं, शहनाज बड़े ब्रांड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्ज करती हैं। बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक गाना भुला दूंगा.. रिलीज हुआ था।
बता दें कि शहनाज मॉडल के साथ-साथ सिंगर और एक्ट्रेस भी है। उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया है। उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से भी जाना जाता है।
उन्होंने कई सारे म्यूजिक वीडियो में काम किया है। उनके कुछ म्यूजिक वीडियोज रिलीज के लिए भी तैयार हैं।
बिग बॉस के घर में शहनाज और शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था। दोनों की बॉन्डिंग और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी।
आपको बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी लाइव चैट में शहनाज ने खुलासा किया था कि वह बॉलीवुड में अच्छे प्रोजेक्ट पाने के लिए डाइटिंग कर रही हैं।