सलमान ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के उड़ाए होश, उतारी इस एक्टर के एग्रेसन की नकल
| Published : Nov 30 2019, 02:11 PM IST
सलमान ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के उड़ाए होश, उतारी इस एक्टर के एग्रेसन की नकल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
अब ऐसे में इस शनिवार आने वाले 'वीकेंड के वॉर' एपिसोड में सलमान खान की अचानक एंट्री होगी और उनकी एंट्री से घर के सभी सदस्य चौंक उठेंगे। दरअसल, शो के एपिसोड का कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है।
25
वीडियो में सलमान खान घर के सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वो सिद्धार्थ शुक्ला के एग्रेसन की नकल करते भी दिखाई दे रहे हैं। सलमान चीख-चिल्ला कर उन्हें बताते हैं कि वो किस टोन में घर के सदस्यों से बात करते हैं।
35
सलमान सिद्धार्थ को पहले दिन से ही अपने एग्रेसन पर काबू पाने की हिदायत दे रहे हैं। लेकिन सिद्धार्थ के तीखे तेवरों को देख अब तक ऐसा नहीं लगा कि उन्होंने सलमान की बात को गंभरता से लिया है। हालांकि, इन दिनों वो काफी शांत रहने भी लगे हैं। लेकिन कई मौकों पर वो अपने गुस्से पर काबू नहीं पा पाए थे।
45
इस हफ्ते विशाल आदित्य सिंह, आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई हाइलाइट रही है। सिद्धार्थ की आसिम से लड़ाई के बाद शहनाज गिल, विशाल, पारस छाबड़ा और माहिरा के साथ अच्छी पट रही है। हाल ही में टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में सिद्धार्थ और आरती की दोस्ती कमजोर साबित होती दिखाई दी।
55
रिपोर्ट्स की मानें तो इस 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड में घर से कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी बैक पेन की वजह से कुछ दिनों के लिए शो से बाहर जा रही हैं। उन्हें अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखे जाने की खबरें हैं। अब ऐसे में देखना ये होगा कि इस वीकेंड ये खबर कितनी सच होती है।