- Home
- Entertainment
- TV
- आधी रात को नींद में ही सिद्धार्थ के पैर दबाने लगीं पंजाब की कैटरीना, दोनों के बीच फिर हुई दोस्ती
आधी रात को नींद में ही सिद्धार्थ के पैर दबाने लगीं पंजाब की कैटरीना, दोनों के बीच फिर हुई दोस्ती
मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली है। शो में हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने अस्पताल से वापसी की है। लेकिन वो पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं। इन दिनों बिग बॉस में सिद्धार्थ और पंजाब की कैटरीना यानी की शहनाज गिल के बीच बातचीत नहीं हो रही थी, लेकिन गुरुवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में दोनों के बीच दोस्ती फिर से हुई।
15

सिद्धार्थ और शहनाज की कैमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं। ऐसे में हाल ही में दोनों के बीच दोस्ती की मिसाल भी देखने के लिए मिली। दरअसल, बीते दिन टेलिकास्ट हुए एपिसोड में देखने के लिए मिला की शहनाज देर रात नींद में उठकर सिद्धार्थ के पैर दबाने लगती हैं।
25
पूरी तरह से स्वस्थ ना होने के कारण सिद्धार्थ के पैरों में रात में दर्द होने लगता है, जिसके कारण वो शहनाज को पैर दबाने के लिए कहते हैं तो दोस्त को दर्द में देख शहनाज ने नींद से उठकर सिद्धार्थ शुक्ला के पैर दबाए। शहनाज को 2-3 बार सिद्धार्थ के पैर दबाते देखा गया।
35
इतना ही नहीं शहनाज को पैर दबाता देख आसीम रियाज उनकी मदद के लिए आते हैं और उनसे सोने के लिए कहते हैं। फिर वो खुद सिद्धार्थ को कम करने के लिए उनके पर अपना बल लेकर चढ़कर उनके शरीर को दबाने लगते हैं। उन्होंने कहीं ना कहीं अपनी दोस्ती का फर्ज अदा किया है।
45
मालूम हो, इन दिनों सिद्धार्थ और आसीम के बीच पटती नहीं है। ऐसे में असीम को सिद्धार्थ की परवाह करते देख फैंस उनसे काफी इंप्रेस हैं। सोशल मीडिया पर असीम की तारीफ हो रही है।
55
सिद्धार्थ और शहनाज के बीच इन दिनों मनमुटाव था। इसके चलते सिद्धार्थ को लगा कि शहनाज उनके पैर नहीं दबाएंगी, लेकिन उनके पैर दबाने से वो चौंक गए कि उन्होंने बिना किसी बात के गम के उन्होंने सिद्धार्थ के पैर दबाए। ये सिद्धार्थ के लिए काफी शॉकिंग था। शहनाज सिद्धार्थ को मनाने के लिए बहुत कोशिश कर चुकी थीं लेकिन अब वो मान गईं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos