बिग बॉस में मिले दो टूटे दिल, मधुरिमा ने विशाल से मांगी माफी फिर यूं किया KISS
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। शो में इन दिनों दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त बने हुए हैं। हाल ही में मधुरिमा ने वाइल्ड कार्ड से बिग बॉस के घर में एंट्री की थी। वहीं, इनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह घर में पहले से ही मौजूद थे, जिसके बाद दोनों में पहले दिन ही तकरार देखने के लिए मिली थी।
15

अब शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें मधुरिमा और विशाल के बीच दूरियां मिटती दिखाई दे रही है। दरअसल, प्रोमो देखने के लिए मिल रहा है कि मधुरिमा पहले विशाल को सॉरी बोलती हैं और फिर एक KISS करके प्यार जताती हैं।
25
मधुरिमा विशाल को सॉरी सोमवार के एपिसोड में बोलती हैं। लेकिन इससे पहले दोनों के बीच टास्क के दौरान लड़ाई होती है, जिससे बाद में मधुरिमा उन्हें सॉरी बोलती हैं और विशाल मधुरिमा से कहते दिखाई देते हैं कि वो उनसे कभी भी झगड़ा नहीं करना चाहते हैं। मधुरिमा उनकी बात से सहमति जताती हैं।
35
विशाल मधुरिमा से कहते हैं कि वो उनसे प्यार करते थे और करते रहना चाहते हैं। इसके बाद मधुरिमा विशाल से माफी मांगती हैं और विशाल से उनकी दोस्त बनकर रहने के लिए कहती हैं। दोनों का आपस में ये प्यार देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं। फैंस के लिए बिग बॉस में ये देखना दिलचस्प होगा कि एक्स कपल आपस में एक बार फिर से मिल जाए।
45
विशाल और मधुरिमा को आखिरी बार साथ में टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में साथ में पार्टिसिपेट करते देखा गया था। वे टॉप 3 तक गए थे। दोनों में शो के बीच कई बार लड़ाई देखने के लिए मिली थी। इनके बीच विवाद इतना ज्यादा था कि वे एक-दूसरे को गालियां तक दे देते थे।
55
दोनों के बीच पर्सनल कारणों से काफी विवाद होता था, जिसके कारण विशाल और मधुरिमा ने एक-दूसरे से खुद को अलग करना ही सही समझा। बहरहाल, मधुरिमा को टीवी शोज के अलावा अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म 'बेबी' में उनकी पत्नी के रोल में भी देखा जा चुका है। अब बिग बॉस में देखना होगा कि ये शो में कितना सफर तय करती हैं।
Latest Videos