- Home
- Entertianment
- TV
- Bigg Boss 14 विवाद : राखी सावंत ने खींचा TV की छोटी बहू के पति का नाड़ा तो आपस में भिड़े ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 14 विवाद : राखी सावंत ने खींचा TV की छोटी बहू के पति का नाड़ा तो आपस में भिड़े ये कंटेस्टेंट
- FB
- TW
- Linkdin
राखी सावंत इस बार शो में छाई रही। उन्होंने कई बार ऐसी हरकतें भी की जिससे घर में तो बवाल हुआ ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। उन्होंने अभिनव शुक्ला के साथ प्यार करने का नाटक किया और एक बार अपने शरीर पर लिपस्टिक से अभिनव का नाम तक लिख लिया था। राखी की इस हरकत से न केवल रुबीना बल्कि शो के दर्शक भी हैरान रह गए। इतना ही नहीं उन्होंने तो अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा तक खींच दिया था।
नॉमिनेशन टास्क के दौरान राहुल वैद्य ने जानेमाने सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को चुना था और उन्होंने जान शानू को इसलिए नॉमिनेट किया था क्योंकि वो नेपोटिज्म से नफरत करते थे। उन्होंने जान शानू पर आरोप लगाया था कि वो अपने पिता के नाम का इस्तेमाल कर टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो का हिस्सा बने। राहुल के इस कमेंट पर शो के होस्ट सलमान ने राहुल को इस बात पर लताड़ भी लगााई थी।
बिग बॉस 14 के मेकर्स ने एक टास्क दिया था, जिसमें महिला प्रतिभागियों को अपने डांस से तूफानी सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला को इम्प्रेस करना था। इसमें रुबीना दिलाइक, निक्की तंबोली सहित अन्य ने जमकर डांस किया था। इस टास्क को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा था।
एक लड़ाई के दौरान अर्शी खान ने राहुल वैद्य और देवोलीना भट्टाचार्जी से कहा कि वो ऐसी चीज खो देंगे जो उनके करीब और प्यारी होगी। कुछ समय बाद देवोलीना अपनी पेट एंजेल के बारे में सोचकर रोने लगी जो उस समय ठीक नहीं थी और वो अर्शी पर अपने परिवार को कोसने के लिए खूब चिल्लाई थी। यहां तक कि देवोलीना ने अर्शी पर चीजें तक फेंकी थी और घर की क्रॉकरी तोड़ दी थी।
इस सीजन के शुरुआत में राहुल और जैस्मिन के बीच खूब लड़ाई देखने को मिली। एक टास्क के दौरान राहुल ने अपनी ताकत के जरिए टास्क जीतने की कोशिश की थी। इसके बाद जैस्मिन ने अपना आपा खोते हुए कहा था कि आदमी की ताकात से मैं डरती नहीं हूं। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल के ऊपर पानी भी फेंका था।
एजाज खान के साथ कई बार झगड़ा करने के बाद कविता कौशिक की अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक के साथ भी खूब बहस हुई। झगड़े के दौरान कविता ने कहा कि वह घर से बाहर होते ही अभिनव के असली चेहरे को बेनकाब करेंगी। इस पर रुबीना काफी गुस्सा हुई थीं और उन्होंने कविता से कहा कि वह जो भी कहना चाहे सीधे कहे। कविता ने रुबीना को थप्पड़ मारने की धमकी भी थी। इसके बाद कविता खुद घर से बाहर चली गई थीं।
राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला का भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद रुबीना अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाई थीं और उन्होंने राखी के ऊपर बाल्टी भरकर पानी फेंक दिया था।