- Home
- Entertianment
- TV
- बिग बॉस का विनर बनाने के लिए मां ने जोड़े हाथ, झोली फैलाते हुए लोगों से कही ये बात
बिग बॉस का विनर बनाने के लिए मां ने जोड़े हाथ, झोली फैलाते हुए लोगों से कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
बीते कई दिनों से रुबीना दिलैक की मां शकुंतला दिलैक सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके फैंस से वोट करने की गुजारिश कर रही हैं।
इस समय भी सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रुबीना दिलैक की मां हाथ जोड़कर फैंस से वोटिंग में हिस्सा लेने की बात कह रही हैं।
वीडियो में रुबीना दिलैक की मां कहती दिख रही हैं कि ''बिग बॉस 14' का सफर अब खत्म होने को है। बिग बॉस 14 के घर में सभी फाइनलिस्ट ने बहुत अच्छा खेल खेला है। मेरा मानना है कि जिस तरह से रुबीना ने इस गेम के सफर को तय किया है वो वाकई शानदार है।'
'मेरी बेटी कभी भी अपने घर से बाहर नहीं रही है। मेरी बेटी ने इतना समय अपने परिवार के बिना बिताया है।' रुबीना दिलाइक की मां आगे कह रही हैं, 'मेरी बेटी शो जीतने की हकदार है। मैं अपनी बेटी को विनर बनाना चाहती हूं। मुझे फैंस के सपोर्ट की जरूरत है।'
'मैं हाथ जोड़कर आप सभी लोगों से अपील करना चाहूंगी कि मेरी बेटी रुबीना दिलाइक को वोट करें। गौरतलब है कि वोटिंग टेंड्स में रुबीना दिलैक का नाम सबसे आगे चल रहा है।'
रुबीना दिलैक के फैंस लगातार उनको सोशल मीडिया पर सपोर्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई टीवी स्टार्स भी रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 का निवर घोषित कर चुके हैं।
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने घर लेकर जा पाएंगी या फिर नहीं।