- Home
- Entertianment
- TV
- 'किन्नर बहू' के पति के पीछे हाथ धोकर पड़ गई राखी सावंत, दे डाली एक धमकी, फिर खूब रोई फूट-फूटकर
'किन्नर बहू' के पति के पीछे हाथ धोकर पड़ गई राखी सावंत, दे डाली एक धमकी, फिर खूब रोई फूट-फूटकर
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि बिग बॉस के घर में इन दिनों राखी का ध्यान सिर्फ अभिनव पर है। इतना ही नहीं अभिनव के लिए तो राखी पागलपन की सभी हदें पार करने को तैयार हैं।
इतना ही नहीं राखी ने अपना प्यार साबित करने के लिए अभिनव का नाम अपने हाथ पर लिखने के लिए भी तैयार हैं। उनकी इन हरकतों की वजह से अब घरवाले उनका मजाक भी बनाने लगे हैं। एली गोनी ने तो उन्हें यह तक कह दिया था कि वे ड्रामा कर रही है।
इसके बाद राखी बुरी तरह से भड़क गईं। घर में बेइज्जती होने के बाद राखी ने बिग बॉस से पूछा कि क्या वो अभिनव का नाम अपने हाथ से लिख सकती हैं। वो ये काम करने के लिए चाकू का इस्तेमाल करने वाली हैं। क्या घर में ये काम किया जा सकता है। ये बात सुनते ही बिग बॉस ने राखी को कंफेशन रूम में बुलाकर खूब फटकार लगाई।
बिग बॉस ने कहा कि घर के अंदर कोई भी खुद को नुकसान नहीं पहुंच सकता है। फिर क्या था, ये बात सुनते ही वो फूटफूटकर रोने लग गई। रोते हुए कहा कि वो अभिनव को बहुत प्यार करती हैं लेकिन लोग ये बात मानने को तैयार नहीं हैं।
बिग बॉस को लेकर एक खबर यह भी सामने आ रही है कि एजाज खान इस हफ्ते घर से बेघर होने लिए नॉमिनेट हुए है, लेकिन उन्हें वोट के आधार पर नहीं निकाला जाएगा। एजाज के साथ-साथ इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सोनाली फोगाट, निक्की तम्बोली और रुबीना दिलाइक नॉमिनेट हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाली को सबसे कम वोट मिल रहे हैं। अगर इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होता है तो हो सकता है कि एजाज के साथ सोनाली को भी घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।