- Home
- Entertianment
- TV
- TV की छोटी बहू के पति के बच्चे की मां बनना चाहती हैं राखी सावंत, क्या रुबीना दिलैक भरेंगी हामी?
TV की छोटी बहू के पति के बच्चे की मां बनना चाहती हैं राखी सावंत, क्या रुबीना दिलैक भरेंगी हामी?
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में टेलिकास्ट हुए बिग बॉस के एपिसोड में राखी ने एक बार फिर से अभिनव के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की। उन्होंने बाथरूम एरिया में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के सामने हाल-ए-दिल बयां किया। उन्होंने सोनाली से कहा कि उनके ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी से ब्रेकअप होने के बाद उनकी जिंदगी में कोई नया लड़का नहीं आया।
राखी सावंत ने कहा कि 'उनके पास जिंदगी में सब कुछ है। वो रुबीना और अभिनव के रिश्ते में दरार नहीं डालना चाहतीं, लेकिन बस अभिनव के साथ कुछ वक्त बिताना चाहती हैं।' राखी ने ये भी कहा कि 'वो चाहती हैं कि वो उन्हें कॉफी डेट पर लेकर जाएं। फिल्में दिखाने ले जाएं और उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाएं।'
इसी दौरान राखी इमोशनल हो जाती हैं। वो कहती हैं कि उनके पकि कभी सबके सामने उन्हें नहीं स्वीकारेंगे, क्योंकि उनके कुछ निजी इशूज हैं। सोनाली कहती हैं कि 'राखी तुम अपने पति रितेश को भूल जाओ और उसे तलाक दे दो।'
एक्ट्रेस ने कहा कि 'वो (रितेश) कभी सबके सामने नहीं आएगा और ना ही सबके सामने कभी एक्सेक्ट करेगा। अगर उनके बच्चे होते हैं तो वो उन्हें भी कभी स्वीकार नहीं करेगा। वो उन्हें केवल अपना नाम देगा, लेकिन मिलने नहीं आएगा। राखी रोने लगती हैं।'
इसके बाद सोनाली राखी को सांत्वना देती हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने सोनाली फोगाट से कहा कि 'उन्होंने अपने बच्चे (एग्स) संभालकर रखे हैं और शो खत्म होते ही रुबीना और अभिनव के परिवार से पूछेंगी कि क्या वो उनके लिए डोनर बनेंगे।'
एक्ट्रेस ने कहा था कि 'उन्होंने कुछ भी गलत किए बिना बच्चे को जन्म देंगी। अगर अभिनव आगे बढ़ेंगे तो ही वो भी आगे बढे़ंगी।' राखी सावंत ने साफ-साफ कहा है कि 'उन्हें पता है कि उन्हें अपनी जिंदगी में क्या करना है।'
साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर अभिनव पहला कदम उठाएंगे तभी वो कुछ करेंगी।'