- Home
- Entertianment
- TV
- पति से 2 साल से दूर हैं राखी, महसूस कर रहीं अकेला, इस कंटेस्टेंट ने खोले एक्ट्रेस की जिंदगी के राज
पति से 2 साल से दूर हैं राखी, महसूस कर रहीं अकेला, इस कंटेस्टेंट ने खोले एक्ट्रेस की जिंदगी के राज
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में भी हर एपिसोड्स की तरह ही ड्रामा, कॉमेडी और विवाद देखने के लिए मिल रहे हैं। इस शो में फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए राखी सावंत को प्रतिभागी बनाया गया है। वो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कोई कसर भी नहीं छोड़ रही हैं। ऐसे में हाल ही में एंटरटेनमेंट से परे हट राखी और टीवी की नागिन यानी जस्मीन भसीन के बीच काफी ड्रामा देखने के लिए मिला। उनके बीच ये ड्रामा हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में देखने के लिए मिला। इस मजाक-मस्ती के दौरान जस्मीन ने राखी को चोट पहुंचा दी और एक्ट्रेस ने खुद को चोट पहुंचा ली। राखी सावंत ने टेबल में मार लिया अपना सिर...
| Published : Dec 30 2020, 01:25 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
जस्मीन भसीन की बात से नाराज राखी सावंत पहले तो जोर-जोर से रोने लगीं। इसके बाद उन्होंने अपना सिर डायनिंग टेबल पर मारकर खुद को नुसान पहुंया लिया। उन्हें मेडकल हेल्प भी दी गई। एक्ट्रेस की इस हरकत पर राहुल माहाजन ने अर्शी खान और आर सोनाली फोगाट से बीत की। इ दौरान उन्होंने राखी के जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं के बारे में खुलासा किया।
राहुल महाजन ने कहा कि 'राखी इतनी पोजेसिव इसलिए बनती हैं क्योंकि वो जिंदगी में बहुत अकेली हो गई हैं, वो अपने पति से जिसका रितेश बताती हैं उससे पिछले दो सालों से नहीं मिली हैं। इसलिए ही वो राहुल को अपना दोस्त बताती हैं।' राहुल ने बताया कि वो उनसे पहले कभी अकेले में नहीं मिले। मगर हां शो में दस साल पहले मिले जरूर हैं।
राहुल ने अपने पति के बारे में राहुल से कहा था कि 'वो अपने पति से साथ सुहागरात नहीं मना पाईं और दो साल से मिली भी नहीं हैं तो ऐसे में वो मानसिक तौर पर बहुत अकेली हो गई हैं। राखी चाहती हैं कि उनसे साथ जो भी है वो उनके पास वापस आ जाए और कोई उनसे जरा भी दूर जता है तो वो उसे इनसिक्योरिटी महसूस हो रही है।'
राहुल ने कहा कि 'राखी इतने भप में घर में भी खुद को अकेला महसूस कर रही हैं, उनके पापा नहीं बैं, मां बीामार है, जो पति है वो भी साथ में नहीं रहता है तो ऐसे में वो बहुत अकेला महसूस करती हैं।' राहुल आगे कहते हैं कि 'बचपन में उसके पापा ने उसके साथ मारपीट की होगी। बचपन में उसे मारते थे डांस करने के लिए। उसके पास एक लिमिट की दौलत-शोहरत है लेकिन अपने लोग नहीं हैं।'
इतना ही नहीं राहुल महाजन ये भी बताते हैं कि 'राखी को लगता है कि उन्हं ऐसे ही कैरेक्टर पर चलाना होगा। उन्हें ऐसे ही बोलना होगा, उन्हें ऐसा बोला जाए तो चलेगा? दुनिया को राखी ऐसी ही लगती होंगी। राखी को राखी का कैरेक्टर मैनटेन करना पड़ता है।'
राहुल की ये सारी बातें चौंका देने वाली हैं। बता दें कि राखी ने खुद शादी को लेकर कहा था कि उनकी शादी के बाद उनके पति विदेश तले गए थे। उन्हें उनसे मिले हुए एक साल से ज्यादा हो गए हैं।
बहराहाल, अगर शो की बात की जाए तो वो शो में पहले दिन से ही राखी सावंत ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया है। उनके झगड़े हो चाहे इमोशनल ड्रामा, हर बार राखी मस्ती-मजाक में बातों को टाल जाती हैं। शो के अंदर राहुल महाजन को राखी अपना दोस्त बताती हैं। बाकी घरवालों से उनकी अब तक कोई बड़ी लड़ाई नहीं देखने को मिली है।