- Home
- Entertianment
- TV
- सलमान खान के बारे में ये क्या कह बैठी TV की किन्नर बहू, सरेआम पड़ी जमकर लताड़, रह गई हक्की-बक्की
सलमान खान के बारे में ये क्या कह बैठी TV की किन्नर बहू, सरेआम पड़ी जमकर लताड़, रह गई हक्की-बक्की
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों खासी सुर्खियां बंटोर रहा है। शो में अब कंटेस्टेंट्स अपनी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इन दिनों राखी सावंत इन दिनों सबसे ज्यादा लाइमलाइट में है। उन्होंने टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) के पति अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) के नाक में दम कर रखा है। राखी, अभिनव के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है और वे उन्हें बेवजह तंग कर रही है, जिसकी शिकायत शनिवार को वीकेंड का वार में रुबीना-अभिनव दोनों ने सलमान से की। हालांकि, सलमान ने राखी का ही सपोर्ट किया। इसके बाद रुबीना ने सलमान पर ही कीचड़ उछालना और आरोप लगाना शुरू कर दिया। फिर सलमान ने उन्हें जमकर लताड़ा तो वह हक्की-बक्की रह गई। इसी से जुड़ा एक प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है।
| Published : Jan 31 2021, 04:41 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आज यानी रविवार को एक बार फिर सलमान का गुस्सा रुबीना पर फूटने वाला है। रुबीना की बेबाकी उनकर काफी भारी पड़ गई। सामने आए प्रोमो में सलमान, रुबीना की बोलती बंद करते नजर आ रहे हैं।
वीकेंड के वार में सलमान घरवालों को एक टास्क देने वाले हैं। इस टास्क में एली गोनी और देबोलीना भट्टाचार्जी को शो होस्ट करने का मौका मिलने वाला है। अपने शो में अली और देबोलीना घर के सभी सदस्यों से काफी कड़वे सवाल करने वाले हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रुबीना का आएगा।
प्रोमो में दिखाया कि एली और देबोलीना, रुबीना पर आरोप लगाते है कि वो राहुल वैद्य की मदद से गेम में आगे बढ़ रही हैं। ये बात सुनकर रुबीना तमतमा जाती है, जिसके बाद एली, रुबीना से सलमान को लेकर सवाल पूछते हैं। एली कहते हैं कि रुबीना ने मीडिया के सामने कहा था कि सलमान, एजाज खान को ज्यादा सपोर्ट करते हैं। यही वजह है जो सलमानने कभी भी एजाज को गलत नहीं बताया है।
रुबीना की ये बात सुनकर सलमान चौंक जाते हैं। वहीं रुबीना भी बात संभालने की कोशिश करती हैं। वे कहती हैं कि हां मैंने ये बात बोली है। ये सुनते ही सलमान कहते हैं कि रुबीना आपको ऐसा क्या लगता है। अगर आपके जहन में ये बात है तो ये गलत है।
एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें एली और देबोलीना राहुल वैद्य से सवालों पूछते नजर आ रहे हैं। राहुल एक रैपिड फायर राउंड से भी गुजरेंगे। जहां उन्हें रुबीना, राखी सावंत और अर्शी खान के बीच ये चुनाव करना होगा कि वो किसके साथ शादी करना चाहते हैं, किसके साथ डेटिंग करना चाहते हैं और किसे मारना चाहते हैं।
राहुल बेहद ही मजेदार जवाब देते हैं। प्रोमो में दिखाया कि राहुल कहते हैं कि वो शादी के लिए रुबीना को चुनेंगे, डेटिंग वो राखी सावंत के साथ करना चाहेंगे जबकि अर्शी खान को मार डालना चाहेंगे। ये सुनकर सभी घरवाले दंग रह जाते हैं और रुबीना के चेहरे से हवाइयां उड़ जाती है।
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान के साथ मौनी रॉय भी स्टेज पर आने वाली हैं। मौनी स्टेज पर सलमान के साथ झूमती दिखाई देंगी। मौनी और सलमान की एक झलक मेकर्स ने बीते दिनों में ही दिखा दी थी।