- Home
- Entertianment
- TV
- अर्शी खान की बदतमीजी पर चढ़ा सलमान खान का पारा, गुस्से में लगाई जमकर लताड़, दे डाली ऐसी नसीहत
अर्शी खान की बदतमीजी पर चढ़ा सलमान खान का पारा, गुस्से में लगाई जमकर लताड़, दे डाली ऐसी नसीहत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, चैनल की ओर से अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया गया, जिसमें अर्शी वीकेंड का वार में सलमान से बात करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान, सलमान, अर्शी से उनके होंठों को लेकर बात करते हैं, इस पर अर्शी कहती हैं-मैं सोच कर आई थी कि आप मुझे जिल्लत के लड्डू खिलवा कर रहेंगे। इस पर सलमान बुरी तरह से भड़क उठते हैं।
सलमान अर्शी से कहते हैं- अर्शी, हो गया। मैंने ऐसी कौन सी बात कह दी आपसे। इस पर जवाब में अर्शी कहती हैं- मैंने सिर्फ आपसे मजाक किया था। तभी सलमान बोलते हैं कि मुझे इस तरह के मजाक बिल्कुल पसंद नहीं हैं। इसलिए आपको कोई हक नहीं बनता। बेहतर यही है कि मैं आपसे बात ना करूं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि शो में हाल ही में चैलेंजर्स की एंट्री हुई है। इन चैलेंजर्स में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी, राहुल महाजन और राखी सावंत शामिल हैं। शो में चैलेंजर्स की एंट्री ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया था। उसी तरह घर से एक चैलेंजर की सरप्राइजिंग एग्जिट भी होने वाली है।
अब इन चैलेंजर्स में से एक चैलेंजर कम होने वाला है और ये हैं मास्टरमाइंड विकास गुप्ता। द खबरी के मुताबिक विकास शो से एविक्ट हो गए हैं और उनके एविक्शन की वजह बनी हैं अर्शी खान।
अब आप सोच रहे होंगे कि बीती रात तो सलमान ने इस बात का ऐलान किया था कि इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स बंद थी, जिसकी वजह से कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं होगा। ऐसे में विकास गुप्ता कैसे एलिमिनेट हो गए।
दरअसल, विकास, अर्शी की वजह से शो से आउट होंगे। ताजा जानकारी की मानें तो विकास ने लड़ाई के दौरान अर्शी के साथ हाथापाई कर डाली है, जिसके बाद मजबूरन बिग बॉस ने विकास को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बता दें कि शो का आज का एपिसोड यानी रविवार भी काफी धमाकेदार होने वाला है। सबसे पहले घर में राहुल वैद्य की एंट्री होगी। घर में जाने से पहले राहुल, सलमान के तीखे सवालों का जवाब देते नजर आने वाले हैं।