- Home
- Entertianment
- TV
- सरेआम सनी लियोनी से ये क्या कह गए सलमान खान, फिर जवाब सुन ऐसे शरमाए भाईजान और लगा लिया गले
सरेआम सनी लियोनी से ये क्या कह गए सलमान खान, फिर जवाब सुन ऐसे शरमाए भाईजान और लगा लिया गले
- FB
- TW
- Linkdin
घरवालों से पहले सनी लियोनी ने सलमान की बीमारी का इलाज किया। सलमान ने सनी लियोनी से कहा कि उन्हें लवेरिया हुआ है। सनी, सलमान से पूछती हैं- आपकी बीमारी क्या है?' यह सुनकर सलमान बोलते हैं- मुझे अभी आपसे प्यार हो गया है। इसे लवेरिया कहते हैं।
सलमान की बात सुनकर सनी अपने दिल पर हाथ रखती हैं और बोलती हैं- सलमान, सलमान। फिर कहती हैं कि देखो मुझे भी हो गया है। इसके बाद सलमान हंसते हुए सनी को गले लगा लेते हैं। इसी एपिसोड में सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोनालिसा भी बतौर गेस्ट पहुंचीं।
मोनालिसा ने घर से एक सदस्य को एलिमिनेट करने वाले टास्क में हिस्सा लिया। उन्होंने लिपस्टिक से उस सदस्य का नाम मिरर पर लिखा, जो घर से बेघर होगा।
यह एपीसोड आज यानी 4 जनवरी को दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल महाजन घर से बेघर हो गए हैं। वह घर के कैप्टन थे और इस कारण अगले हफ्ते के लिए उन्हें इम्यूनिटी मिली हुई थी। पर इस हफ्ते राहुल सेफ नहीं थे। हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं है कि राहुल इविक्ट हुए हैं या नहीं।
खबरों की मानें तो 21 फरवरी को बिग बॉस का फिनाले हो सकता है। शो में एंट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स को भी यही तारीख बताई गई थी। हालांकि तब शो एक्सटेंशन होने का भी जिक्र किया गया था लेकिन अब ऐसा कोई प्लान नहीं है। आने वाले हफ्तों में मेकर्स शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कुछ और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज करा सकते हैं।
इससे पहले 6 नए चैलेंजर्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में तड़का लगाने में कामयाब रही। राखी सावंत, अर्शी खान से लेकर विकास गुप्ता तक हर चैलेंजर इस बार के बिग बॉस के फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।पिछले सीजन के मुकाबले यह टॉप रेटेड शो नहीं बन पाया, इसलिए मेकर्स इसे इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।