- Home
- Entertainment
- TV
- क्या वाकई खतरे में पड़ गया सलमान खान का विवादित शो, बिग बॉस के सेट पर इनके पहुंचने से मचा हड़कंप
क्या वाकई खतरे में पड़ गया सलमान खान का विवादित शो, बिग बॉस के सेट पर इनके पहुंचने से मचा हड़कंप
मुंबई. कोरोना वायरस की मार झेल रहा टीवी का सबसे विवादित शोत बिग बॉस 14 पहले ही एक महीने लेट हो चुका है। फैंस शो का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक भी यह शो ऑन एयर नहीं हो पाया है। कोरोना की वजह से शो के फॉर्मेट भी काफी बदलाव किए गए हैं ताकि घर में वायरस की एंट्री न हो सके। इसी बीच खबर आ रही है कि डॉक्टर्स की टीम ने शो के सेट का मुआयना करने पहुंची थी। और इसकी वजह से सेट में हंडकंप मच गया था। बता दें कि शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे।

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो कोरोन की गाइडलाइन्स और मेजरमेंट्स को चेक करने के लिए ये टीम सेट पर पहुंची थी। घर में एक साथ कई लोग रहने वाले हैं, ऐसे में मेकर्स सबकी सेहत को लेकर काफी गंभीर हैं।
दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 14 चार अक्टूबर को ऑन एयर होने जा रहा है। ऐसे में मेकर्स अपना काम तेजी से पूरा करने में जुटे हैं।
टीवी का सबसे फेमस शो 'बिग बॉस 14' जल्द ही एक अनोखी थीम के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार होगा। शो के होस्ट सलमान खान ने एक टीजर में बताया था कि इस साल कैसे सीन पलटने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक जैस्मिन भसीन, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह सहित कई सेलेब्स से रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है। कंटेस्टेंट्स को इस महीने के अंत में कम से कम एक सप्ताह या उससे अधिक क्वारंटाइन पीरियड में रखा जाना चाहिए था और यह शो 5 सितंबर से लाइव होने वाला था। हालांकि, अब योजनाओं में एक बड़ा बदलाव है।
खबरों की मानें तो सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए शो अब अक्टूबर तक स्थगित किया जा रहा है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि मेकर्स 4 अक्टूबर से शो के साथ लाइव जाने की योजना बना रहे हैं।
बिग बॉस 14 के साथ सलमान खान 11वीं बार होस्ट के रूप में वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से इस शो के लिए संपर्क किया है।
इस बार शो की थीम जंगल होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है। जहां पिछले सीजन में उन्होंने हर एपिसोड के लिए 12 से 13 करोड़ की फीस ली थी वहीं इस बार एक एपिसोड के लिए वे 16 करोड़ वसूलने वाले हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।