- Home
- Entertianment
- TV
- अर्शी खान ने बाथरुम साफ करने के बदले रखी ये शर्त तो राखी बोलीं-'तेरी लाश का कफन मिलेगा'
अर्शी खान ने बाथरुम साफ करने के बदले रखी ये शर्त तो राखी बोलीं-'तेरी लाश का कफन मिलेगा'
- FB
- TW
- Linkdin
अर्शी खान की इस शर्त को सुनने के बाद राखी ने फौरन जवाब दिया और उनका जवाब सुन वो शॉक्ड रह गईं। राखी ने कहा, 'तेरी लाश का कफन मिलेगा।' अर्शी उनकी इस बात को सुनने के बाद काफी शॉक्ड हुईं।
इसके बाद अर्शी खान ने भी राखी को जवाब दिया कि अगर वो ऐसे ही लगातार कहती रहेंगी तो उनके परिवार वाले आकर उनको थप्पड़ मारेंगे। वहीं, अली गोनी ने अर्शी का पक्ष लेते हुए कहा कि राखी के इस बयान से ऑडियंश को गलत मैसेज जा रहा है।
अर्शी खान ने सलमान खान से अपील की कि वो राखी सावंत के इस व्यवहार को देखें और फिर ऐसा ना कहें कि हम उनको टारगेट कर रहे हैं। राखी सावंत ने कहा कि ये शब्द अर्शी के ही उन्होंने कहे हैं।
राखी कहती हैं कि इससे पहले अर्शी ने उन्हें कहा था कि 'हर्ट अटैक आके तू मर जाए, तेरी कबर खोद रखी है।' इसके बाद बहस से परे राखी ने एक बार फिर से अर्शी को बाथरुम साफ करने के लिए टोका और कहा कि 'चल बाथरुम साफ कर।'
इसके अलावा राखी सावंत इन दिनों शो में टीवी की छोटी बहू यानी रुबीना दिलैक के पति अभिनल शुक्ला पर भी डोरे डालने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि उन्होंने अभिनव के नाम का सिंगर लगाया है।
हालांकि, शो में एक बार राखी को ये कहते हुए सुना गया था कि वो रुबीना और अभिनव को अलग नहीं करना चाहती हैं। हां, उन्हें अभिनव अच्छे जरूर लगते हैं।
राखी ने रुबीना से एक बार कहा था कि क्या वो उनके पति को उनसे छीन सकती हैं? एक्ट्रेस ने उनसे ये बातें उन्हें चिढ़ाने के लिए कही थी। बाद में उन्होंने कबूला था कि उन्हें इन्हें अलग करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है।