- Home
- Entertianment
- TV
- Shocking: राखी सावंत ने खोया कंट्रोल, पैंट में टॉयलेट कर 'छोटी बहू' से बोलीं-'किसी को मत बताना'
Shocking: राखी सावंत ने खोया कंट्रोल, पैंट में टॉयलेट कर 'छोटी बहू' से बोलीं-'किसी को मत बताना'
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, टास्क के दौरान अर्शी खान कॉमन टॉयलेट पर कब्जा जमा लेती हैं। वो अंदर घुसी रहीं और बाहर आने से मना कर दिया। इस बीच राखी सावंत खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं और पैंट में बाथरुम कर देती हैं।
इसके बाद राखी ने अपनी टीम लीडर रुबीना को बुलाकर अपना ड्रेस दिखाया और सारा मामला समझाया। साथ ही उन्होंने उनसे ये रिक्वेस्ट भी की कि वो इसके बारे में किसी को भी ना बताएं।
फिर रुबीना ने राखी की मदद के लिए एक स्ट्रैटजी अपनाई। उन्होंने अंडरगार्मेंट्स चेंज करने के लिए उनको अंदर भेज दिया। रुबीना को पता था कि ऐसा करने से टास्क से उनके कुछ प्वॉइंट्स चले जाएंगे, लेकिन राखी की पर्सनल हाइजीन को देखते हुए रुबीना ने ये फैसला लिया।
वहीं, निक्की तंबोली और राहुल, अली गोनी की टीम का हिस्सा हैं। फिर भी वह फ्लिप मारकर अपने फ्रेंड्स अभिनव और रुबीना की मदद करती दिखीं।
बहरहाल, इससे पहले टास्क के पहले दिन राखी भूख की वजह से तरह-तरह की ड्रामेबाजी करके लोगों को एंटरटेन कर रही थीं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्हें अपनी भूख को शांत करने के लिए केले का छिलका भी खाते देखा गया।
यही नहीं भूख से रोती बिलखती राखी ने इस केले के छिलके को सोनाली फोगाट को भी ऑफर किया था। दरअसल, खाने को लेकर ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि घरवालों ने लगातार कई टास्क को रद्द करा दिया, जिसके बाद मेकर्स ने इन्हें सबक सिखाने के लिए खाने की सामाग्री को कम कर दिया।
घर में केवल जरूरत भर का खाने का सामान छोड़ दिया गया, जिसके कारण कंटेस्टेंट खाने का राशन बचाने के लिए कंजूसी कर रहे हैं। हालांकि, खाने की कमी के कारण घरवालों का स्वास्थ्य खराब ना हो ये भी सुनिश्चित करते हुए उनके लिए जूस का इंतजाम किया गया है।