- Home
- Entertainment
- TV
- राखी ने खींचा किन्नर बहू के पति के निक्कर का नाड़ा तो सलमान पर साली ने निकाला गुस्सा
राखी ने खींचा किन्नर बहू के पति के निक्कर का नाड़ा तो सलमान पर साली ने निकाला गुस्सा
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 के हाल ही के एपिसोड में राखी सावंत ने एक टास्क के दौरान किन्नर बहू यानी की रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला के निक्कर का नाड़ा खींच दिया था, जिससे इस जोड़ी को गुस्सा तो आया ही, साथ ही अभिनव की साली यानी रुबीना की बहन ज्योतिका भी भड़क गई हैं। वहीं, सलमान ने वीकेंड वार के एपिसोड में जब राखी की इस हरकत को एंटरटेनमेंट बताया तो इस पर ज्योतिका को और भी गुस्सा आ गया। अभिनव की साली ने निकाला गुस्सा...

ज्योतिका दिलैक ने कहा कि 'राखी सावंत को लगता है कि किसी के ट्राउजर का नाड़ा खींचना बहुत ही कैजुअल है और ये उनके लिए एंटरटेनिंग है, लेकिन हर व्यक्ति अलग होता है, जो चीज किसी एक व्यक्ति को नॉर्मल लग रही है, वही चीज, जरूरी नहीं कि दूसरे व्यक्ति को भी नॉर्मल लगे।'
'कुछ लोगों को यह एंटरटेनिंग लगेगा, पर कुछ को नहीं। हम जिस बैकग्राउंड से आते हैं, वहां किसी के ट्राउजर या पैंट का नाड़ा खींचना बहुत बड़ी बात मानी जाती है। यह एक व्यक्ति की पर्सनल स्पेस है और किसी को वह क्रॉस नहीं करनी चाहिए।'
ज्योतिका ने आगे कहा कि 'उनके हिसाब से राखी को अभिनव जीजू के निकर या ट्राउजर का नाड़ा खींचना चाहिए था। वो बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। एंटरटेनमेंट को लेकर हर किसी का ओपिनियन और परिभाषा एकदम अलग है, लेकिन ये बिल्कुल भी अच्छी नहीं था और उन्हें लगता है कि दर्शक भी यही मानते होंगे।'
ज्योतिका ने आगे बताया कि बिग बॉस के घर में किस तरह से दोस्ती और आपसी रिश्तों के मायने बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'वीकेंड का वार में जो कुछ भी होता है, उसके आधार पर बिग बॉस के घर में आपसी रिश्ते बदलते रहते हैं, लेकिन लगता है कि अब तक निक्की तंबोली ही रुबीना और अभिनव के प्रति वफादार रही है।'
'उन्हें लगता था कि राखी सच्ची हैं और उन्हें सच में अभिनव और रुबीना पसंद हैं, पर जिस तरह से उन्होंने फ्लिप मारा है, वो अब इस घर में किसी भी रिश्ते पर विश्वास नहीं कर सकती। चूंकि हर कोई गेम खेल रहा है, इसलिए घर में सच्चे रिश्ते बन ही नहीं सकते।'
वहीं, ज्योतिका दिलैक ने ट्विटर पर सलमान के खिलाफ गुस्सा निकाला और नाराजगी जताई कि वो राखी की हरकतों को एंटरटेनमेंट बता रहे हैं। ज्योतिका ने लिखा कि 'अगर राखी एंटरटेनर है, उसका सबसे ज्यादा फायदा किसे है? ये कल के एपिसोड का सवाल था। अब उनका सवाल है कि क्या रुबीना एंटरटेनिंग नहीं है? उसका सबसे ज्यादा फायदा किसे है? किस तरह का एंटरटेनमेंट देखना चाहते हैं आप? निक्की करे तो बदतमीजी और राखी कुछ भी करे तो वो एंटरटेनमेंट?'
ज्योतिका के अलावा सृष्टि रोडे, राहुल महाजन और एकता कौल ने भी 'बिग बॉस' मेकर्स और होस्ट सलमान खान पर राखी को सपोर्ट करने को लेकर गुस्सा निकाला और राखी की हरकतों को घटिया बताया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।