- Home
- Entertianment
- TV
- सलमान के विवादित शो में अब गाली-गलौच पर उतर आए घरवाले, इनके बीच हुई जमकर हाथापाई भी, अब होगा ये
सलमान के विवादित शो में अब गाली-गलौच पर उतर आए घरवाले, इनके बीच हुई जमकर हाथापाई भी, अब होगा ये
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान के गुस्से की वजह से निक्की तम्बोली और एली गोनी के बीच भी जबरदस्त तकरार होगी। इतना ही नहीं इन दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ जाएगी कि बात हाथापाई तक पहुंच जाएगी।
बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में सलमान घरवालों को गालियां देने के लिए डाटेंगे। वे कहेंगे कि घरवालों ने इतनी गालियां दी है कि शो में उनको दिखाया नहीं जा सकता।
सलमान की बात सुनकर निक्की कहती है कि एक बार मैंने जैस्मिन भसीन को गाली दी थी उस समय एली गोनी ने सोशल मीडिया पर बहुत हंगामा मचाया था। उन्होंने मेरी गाली को गलत बताया था। अब राखी सावंत ने मुझे गाली दी तो उस समय एली गोनी हंस रहे थे।
निक्की ने सलमान से बोला- एली गोनी ने एक बार भी राखी सावंत को चुप होने के लिए नहीं कहा। ये बात सुनकर एली गोनी का पारा चढ़ जाता है।
इतना ही नहीं सलमान से बात करने के बाद एली, निक्की पर बरस पड़ते हैं। निक्की भी चुप नहीं रहती और वो भी एली गोनी को करारा जवाब देती है।
इस झड़प में बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगते हैं। घर के लोग इन दोनों को एक दूसरे से दूर करते है।
रिपोर्ट्स की मानें तो शो का फिनाले मेकर्स ने डेढ़ महीना आगे बढ़ा दिया है। शो को जनवरी के पहले हफ्ते में ही खत्म होना था लेकिन अब ये फरवरी में खत्म होगा।
बताया जा रहा है कि बिग बॉस 14 का फिनाले 21 फरवरी को होगा। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।