- Home
- Entertainment
- TV
- न डबल बेड होगा, न ही एक-दूसरे को छू सकेंगे, सलमान खान के विवादित शो को लेकर घबराए मेकर्स ने उठाया ये कदम
न डबल बेड होगा, न ही एक-दूसरे को छू सकेंगे, सलमान खान के विवादित शो को लेकर घबराए मेकर्स ने उठाया ये कदम
मुंबई. सलमान खान (salman khan) के विवादित शो बिग बॉस 2020 (Bigg Boss 2020) अभी शुरू भी नहीं हुआ है और इससे जुड़ी रोज कोई न कोई नई खबर सुनने को मिल ही जाती है। शो शुरू होने से पहले ही इसमें होने वाले कई बदलाव भी सुनने को मिल रहे हैं। दरअसल, मेकर्स इस शो को लेकर काफी कश्मकश में हैं। वे चाहते है कि कोरोना में भी उनका शो सुपरहिट जाए और टीआरपी रैकिंग में टॉप पर पहुंचे। अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अक्टूबर में शुरू होने वाले शो में मेकर्स ने कई हैरान करने वाले बदलाव कर डाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिग बॉस के घर में न हो डबल बेड की व्यवस्था होगी और न ही किसी भी कंटेस्टेंट्स को फिजिकल टास्ट दिया जाएगा।

बिग बॉस तीन अक्टूबर से शुरू होने वाला है। शो के कई प्रोमो अब तक सामने आ चुके हैं जिसमें सलमान खान नजर आए हैं। प्रोमो के जरिए सलमान ने ये भी संकेत दिए हैं कि इस बार का बिग बॉस पिछले अन्य सीजन से अलग होगा। वैसे, कोरोना की वजह से काफी सावधानियां बरती जा रही हैं।
बिग बॉस के घर की जानकारी देने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना की वजह से इस बार घर के अंदर डबल बेड नहीं होगा। साथ ही कोई भी कंटेस्टेंट अपना बेड किसी दूसरे कंटेस्टेंट के साथ शेयर नहीं कर सकता।
इतना ही नहीं कोई भी कंटेस्टेंट अपनी प्लेट या गिलास दूसरे से शेयर नहीं करेगा। आमतौर पर देखा गया है कि जिन दो कंटेस्टेंट के बीच अच्छी बनती है वो एक ही प्लेट में खाना खाते हैं। साथ ही पानी की बोतल भी एक-दूसरे की इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस बार ऐसा करने की इजाजत नहीं है।
बिग बॉस में कई टास्क दिए जाते हैं जिसमें कभी टीम के साथ खेलना पड़ता है तो कभी अकेले ही मुकाबला करना होता है। ऐसे में फिजिकल टच भी होता है, जो इस बार नहीं होगा। शो के शुरुआती हफ्तों में कंटेस्टेंट्स को कोई भी ऐसा टास्क नहीं दिया जाएगा, जिससे उनका एक-दूसरे से संपर्क हो।
कोरोना को देखते हुए हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स का कोविड 19 टेस्ट होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स अभी क्वारंटीन में हैं। साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा।
शो में शामिल होने वाले को शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, एक छोटा थिएटर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। यह सुविधाएं पिछले हर सीजन से एकदम अलग हैं। मेकर्स का मानना है कि इस पूरे लॉकडाउन में लोगों ने शॉपिंग करने, बाहर खाना खाने और सिनेमाघरों में फिल्में देखने का आनंद नहीं लिया है। इस वजह से कंटेस्टेंट के लिए ये सारी सुविधाएं बिग बॉस के घर में ही होंगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ, सलमान के साथ 'करारा जवाब' सेगमेंट को होस्ट करेंगे। इसके अलावा ऐसी भी रिपोर्ट्स है कि शो में पिछले सीजन्स के कुछ पॉपुलर कंटेस्टेंट्स भी नजर आएंगे।
शो के मेकर्स प्रीमियर एपिसोड की तैयारियों में जुटे है और दो हफ्ते बाद ही इस विवादित शो का आगाज भी हो जाएगा। सलमान को काला हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में जोधपुर में कोर्ट में हाजिर होना है। इससे मेकर्स काफी परेशान है।
शो से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि सलमान के ऊपर मेकर्स ने करोड़ों का दांव लगाया है। ऐसे में मेकर्स इस समय ये बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि उनके प्लान में किसी भी तरह का फेरबदल हो।
सलमान बिग बॉस के नए सीजन के लिए कुल 450 करोड़ रुपए फीस के तौर पर वसूलने वाले है। इस हिसाब से मेकर्स एक एपिसोड के लिए सलमान को 20 करोड़ रुपए देंगे।
शो में फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स की सामने आई लिस्ट में सिंगर राहुल वैद्य, एजाज खान, निशांत मलकानी, जैस्मिन भसीन, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह और सिंगर कुमार सानू का बेटा कुमार जानू के नाम शामिल है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।