- Home
- Entertianment
- TV
- लालच ने फेरा रसोड़े में कौन था की 'गोपी बहू' की उम्मीदों पर पानी, रियल लाइफ में है इतनी ग्लैमरस
लालच ने फेरा रसोड़े में कौन था की 'गोपी बहू' की उम्मीदों पर पानी, रियल लाइफ में है इतनी ग्लैमरस
मुंबई. टीवी के सबसे पॉपुलर और कान्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अब कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। शो में भाग लेने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं, इसी बीच 'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया मानेक (Jia Manek) को मेकर्स ने ऐन वक्त पर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसकी वजह उनकी ज्यादा फीस की डिमांड थी, जो मेकर्स देने को तैयार नहीं थे। ज्यादा फीस की लालच में जिया की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दरअसल, जिया लंबे समय बाद किसी शो में नजर आने वाली थी लेकिन सबकुछ शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।
| Published : Sep 30 2020, 07:07 PM IST / Updated: Oct 05 2020, 10:46 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ दिन पहले ही उनके सीरियल साथ निभाना साथिया से 'रसोड़े में कौन था' मीम काफी पॉपुलर हुए थे। एक दौर था जब जिया देशभर में 'गोपी बहू' के नाम से फेमस थीं। लेकिन उनके एक गलत फैसले ने पूरा करियर बर्बाद कर दिया था और लंबे समय तक उन्हें किसी शो में काम ही नहीं मिला।
जिया ने 'साथ निभाना साथिया' से ही टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वह 2010 में शो से जुड़ी थीं।
'साथ निभाना साथिया' में जिया ने एक सीधी-साधी बहू का किरदार निभाया था, जो बहुत ही सिम्पल दिखती थी। लेकिन बात रियल जिंदगी की करें तो जिया बेहद ग्लैमरस है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर कर रखी हैं।
'साथ निभाना साथिया' शो ने उन्हें काम, नाम, दौलत, शोहरत सबकुछ दिया। चंद महीनों में ही वह सुपरस्टार बन गईं थीं।
2012 जब जिया ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट बनने का मन बनाया।
साथ निभाना साथिया के मेकर्स को जैसे ही पता लगा कि वह डांस रियलिटी शो में भाग लेने जा रही हैं उन्हें रातों रात शो से आउट कर दिया गया।
जिया को शो से निकाल कर उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्या को गोपी बहू का किरदार दिया गया। बता दें कि देवोलीना भी पिछले साल बिग बॉस में आ चुकी हैं।
साथ निभाना साथिया से बाहर होते ही उनका करियर लगभग बर्बाद हो गया। ना तो जिया झलक दिखला जा की विनर पाईं और ना ही उन्हें फिर कभी सीरियल में लीड रोल मिला।
8 साल बाद वह एक बार फिर से फैंस के बीच नजर आने वाली थी। बिग बॉस 14 में अपनी एंट्री को लेकर जिया काफी एक्साइटेड थी, लेकिन एक लालच की वजह से सबकुछ खत्म हो गया।
जिया ने बालिका वधू, जिनी और जूजू, बड़ी दूर से आए हैं, मनमोहिनी जैसे शोज में काम किया है।