- Home
- Entertianment
- TV
- सरेआम ब्रा दिखाने पर उड़ा इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का मजाक, चौतरफा हुई ट्रोल तो जानें क्या दिया जवाब
सरेआम ब्रा दिखाने पर उड़ा इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का मजाक, चौतरफा हुई ट्रोल तो जानें क्या दिया जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने कहा अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के भी तो जा सकती थी। मैं जो कुछ भी हूं, अगर उसकी वजह से पब्लिसटी क्रिएट होती है तो अच्छा है। उर्फी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोग मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे द्वारा पहने गए कपड़ों पर बात कर रहे हैं।
उर्फी जावेद ने कहा कि पता नहीं क्यों लोग मेरे बारे में बात करने की जगह मेरे कपड़ों पर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मैंने गौर किया है कि मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करूं, लोगों को तो बस कुछ न कुछ कहना है। मैं कुछ भी पहन लूं, घटिया कमेंट्स करने वाले तो करेंगे ही।
उर्फी ने आगे कहा कि मैं लखनऊ की ऐसी फैमिली से आती हूं, जहां मॉर्डन और आधुनिक ख्यालों के लिए उतनी आजादी नहीं है, लेकिन फिर भी हमारे यहां मेरे कपड़ों को लेकर कभी इश्यू नहीं हुआ। मैं वो कपड़े पहनती हूं जो मुझे पसंद हैं, अब लोग
क्या कहेंगे मैं मुझे परवाह नहीं है।
बता दें कि उर्फी जावेद कुछ दिनों पहले एयरपोर्ट पर दिखी थीं। इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स ब्रा, जैकेट और जींस पहनी थी। उर्फी की जैकेट सामने से इतनी छोटी थी कि उनकी ब्रा साफतौर पर झलक रही थी। इसी ड्रेस को लेकर उर्फी को ट्रोल किया गया था।
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उर्फी अपनी ग्लैमरस फोटोज के साथ ही रील्स और वीडियो भी शेयर करती हैं। हालांकि, वो बिग बॉस से महज एक हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं।
दरअसल, उर्फी जावेद ने पहले दोस्त जीशान खान को अपना कनेक्शन चुना था। शो के तीसरे दिन बिग बॉस ने मेल कंटेस्टेंट्स को अपना कनेक्शन बदलने का ऑफर दिया, जिसे जीशान ने स्वीकार किया। जीशान ने उर्फी का साथ छोड़कर दिव्या अग्रवाल को अपना कनेक्शन बना लिया।
इससे पहले तक दिव्या अग्रवाल एविक्शन के लिए नॉमिनेट थीं। लेकिन जीशान के कनेक्शन बनने के बाद वो सुरक्षित हो गईं और उर्फी कनेक्शन टूटने के बाद नॉमिनेट हो गईं। बिग बॉस ओटीटी से उर्फी जावेद की विदाई फैंस को पसंद नहीं आई थी। लोगों ने इसे अनफेयर बताया था।
अपनी बोल्ड इमेज के लिए मशहूर उर्फी जावेद इस सीजन की सबसे हॉट कंटेस्टेंट थीं। उर्फी के इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटो मौजूद हैं। बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में सीरियल 'बड़े भैय्या की दुल्हनिया' से की थी।