- Home
- Entertianment
- TV
- बिग बॉस कपल ने शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी के साथ किया हवन, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
बिग बॉस कपल ने शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी के साथ किया हवन, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
| Updated : Oct 12 2019, 02:48 PM IST
बिग बॉस कपल ने शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी के साथ किया हवन, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
![](https://static-gi.asianetnews.com/images/01dpzktsbw7nykge2a4s39amyz/prince-yuvika-perform-havan-jpg.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
बिग बॉस से शुरु हुई थी कपल की लव स्टोरी : प्रिंस और युविका की लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 9 से शुरू हुई थी। दोनों को बिग बॉस के घर में एक दूसरे से प्यार हुआ था। कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी।
26
इन दिनों प्रिंस और युविका नच बलिए 9 में नजर आ रहे हैं। दोनों अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस और केमिस्ट्री से ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रहे हैं।
36
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने फरवरी, 2017 में सगाई कर ली थी। दोनों ने सगाई की खबर इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स को दी थी।
46
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' (2007) से युविका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद युविका 'समर 2007', 'तो बात पक्की' (2009) और 'द शौकींस' (2014) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
56
प्रिंस की बात करें तो वे 'बिग बॉस 9' के अलावा 'रोडीज X2' और 'स्प्लिट्स विला-8' के विनर भी रहे हैं। चंडीगढ़ के रहने वाले प्रिंस 'बढ़ो बहू' में लीड एक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।
66
बता दें प्रिंस से पहले युविका 'एफआईआर' जैसे टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर विपुल रॉय के साथ 10 साल तक रिलेशनशिप में रही हैं। फिर दोनों अलग हो गए। विपुल ने एक इंटरव्यू में बताया था, "ब्रेकअप होने के बाद भी मैं और युविका अच्छे दोस्त हैं और ये बात मुझे किसी को भी साबित करने की जरूरत नहीं है।"