- Home
- Entertainment
- TV
- मंदाना करीमी ने प्रोड्यूसर पर लगाए शोषण के आरोप, बोलीं- मैं चेंज कर रही थी और वो वैनिटी में घुस आया
मंदाना करीमी ने प्रोड्यूसर पर लगाए शोषण के आरोप, बोलीं- मैं चेंज कर रही थी और वो वैनिटी में घुस आया
मुंबई। बिग बॉस सीजन 9 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस और मॉडल मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने अपनी फिल्म 'कोका कोला' (Koka Kola) के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर शोषण और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मंदाना का कहना है कि शूटिंग के आखिरी दिन प्रोड्यूसर ने उनके साथ बदतमीजी की थी। वहीं, मंदाना के इन आरोपों पर प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल ने भी जवाब दिया है। धारीवाल ने एक्ट्रेस के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए उनके बर्ताव को अनप्रोफेशनल बताया है।

एक इंटरव्यू के दौरान मंदाना ने कहा- दिवाली से एक दिन पहले हुई इस घटना से मैं सदमे में हूं। कोका कोला फिल्म पर हम करीब एक साल से काम कर रहे हैं और यह एक ऐसा काम था, जहां आपको पता है कि टीम प्रोफेशनल नहीं है फिर भी आप काम कर रहे हैं।
मंदाना के मुताबिक, शुरुआत से ही मुझे इस क्रू के साथ काम करने में दिक्कतें थी। प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पुराने ख्यालों वाले इंसान हैं जो कि सेट को पुरुष केंद्रित और अहंकार ग्रस्त जगह बना देते थे।
मंदाना करीमी के मुताबिक, शूटिंग का आखिरी दिन था और मैं अपना काम निपटाकर निकलना चाह रही थी, क्योंकि मुझे किसी से मिलना था। शूट खत्म होने से पहले प्रोड्यूसर ने मुझसे एक घंटा और रुकने के लिए कहा। शूट खत्म होते ही मैं चेंज करने अपनी वैनिटी वैन में चली गई और स्पॉटबॉय को कहा कि किसी को अंदर मत आने देना।
इसके बाद मैं जब मैं कपड़े चेंज कर रही थी, तभी धारीवाल अंदर आ गए। मैंने उनसे बाहर जाने की रिक्वेस्ट की। लेकिन वो नहीं गए और मुझ पर चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा- तुम नहीं जा सकती हो। मैंने तुम्हें एक घंटा एक्स्ट्रा काम करने के लिए कहा है और तुम्हें सुनना पड़ेगा क्योंकि मैं प्रोड्यूसर हूं और मैंने इसके लिए तुम्हें पैसे दिए हैं।
मंदाना के मुताबिक, इसके बाद प्रोड्यूसर ने वहां अपने बेटे के साथ मिलकर तमाशा खड़ा कर दिया। वो तो अच्छा था कि वहां स्टाइलिस्ट (हितेंद्र) मौजूद थे और उन्होंने बात बिगड़ने से पहले धारीवाल को वहां से बाहर निकाला।
वहीं, मंदाना के आरोपों पर सफाई देते हुए प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल ने कहा- हमने मंदाना को 7 लाख रुपए में साइन किया था। लेकिन जब शूटिंग शुरू हो गई और लगातार चलती रही तो मंदाना नौटंकी दिखाने लगी। जैसे कि जब हम दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे और उसे एक दिन के लिए वापस आना था। तब उसने दो लाख रुपए की डिमांड कर दी।
शूटिंग के आखिरी दिन की घटना के बारे में बताते हुए धारीवाल ने कहा कि उसकी शिफ्ट सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की थी। लेकिन वो 8 बजे ही जाना चाहती थी। इसके बाद मैं उसे यह यह समझाने कि शूटिंग को और लेट नहीं कर सकते, उसके पीछे-पीछे वैनिटी में गया तो वह समझने को तैयार नहीं थी और पैकअप करने लगी।
धारीवाल के मुताबिक, उसके इस रवैये से मैं नाराज हो गया और चिल्ला पड़ा। इस पर मंदाना ने मेरा वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उसके वैनिटी वैन में जाने के 10-15 सेकंड बाद ही मैं अंदर गया था और दाखिल होने से पहले दरवाजा भी खटखटाया था। उसने मुझे अंदर आने को कहा था। मैंने उससे एडिशनल 15 मिनट देने को कहा लेकिन वो नहीं मानी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।