- Home
- Entertianment
- TV
- Bigg Boss OTT: करन जौहर की गंदी हरकत पर इस सिंगर ने उन्हें कहा लूजर, धमकी देते हुए बोला- हद में रहो
Bigg Boss OTT: करन जौहर की गंदी हरकत पर इस सिंगर ने उन्हें कहा लूजर, धमकी देते हुए बोला- हद में रहो
- FB
- TW
- Linkdin
शो में रविवार को वीकेंड का वार में होस्ट करन जौहर और दिव्या अग्रवाल के बीच झगड़ा देखने का मिला। इस दौरान गुस्साए करन ने दिव्या के साथ बेहद गंदे तरीके से बात और उन्हें धमकी तक दे डाली। फिर क्या था बिग बॉस सीजन 9 के कंटेस्टेंट रहे सुयश रॉय ने भी करन को खूब सुनाई।
दरअसल, दिव्या ने घर में कहा था कि वे करन को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करना चाहती है। वीकेंड का वार में करन ने इसी बात को उठाया और दिव्या से कहा कि अगर वे उनकी रिस्पेक्ट नहीं कर सकती तो वे उनके नाम घर के अंदर न ले। जब दिव्या ने जवाब देने की कोशिश की तो करन ने कहा वे एक कंटेस्टेंट है होस्त नहीं, उन्हें अपनी सीमा में रहना चाहिए।
करन यहीं नहीं रूके उन्होंने दिव्या से कहा- मेरे साथ बिग बॉस खेलने की कोशिश न करें क्योंकि मैं घर के अंदर नहीं हूं। फिर दिव्या ने कहा कि वे ऐसा नहीं कर रही थी तो करन ने उनपर चिल्लाते हुए गंदी टोन में बात की।
दिव्या के साथ गंदी टोन में करन जौहर को बात करता देख सुयश बर्दाश्त नहीं पाए और उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर कर उन्हें लताड़ लगाई। उन्होंने दिव्या का पूरी तरह से सपोर्ट किया। उन्होंने फोटो भी शेयर करते हुए- वो अपना आपा खो रहा है।
सुयश ने करन को आड़े हाथों लेते हुए लिखा- मैं तुम्हारा बुलबुला फोड़ देता हूं। तुम सलमान खान नहीं हो। तरीके से बात करो। मुझे नहीं पता था कि करन जौहर लूजर है। उन्होंने आगे लिखा- डियर करन जौहर अगली बार अपनी आवाज को नीचे करके बात करें और फिर उम्मीद करें कि दूसरे आपसे तमीज से बात करें। और यहीं सही होगा कि आप दिव्या पर उंगली न उठाए।
उन्होंने करन जौहर को धमकी देते हुए कहा- जो आप कर रहे हैं, वो शमिता शेट्टी के साथ करें। करन को टैग करते हुए लिखा- फिल्में बनाओ और वहीं तक सीमित रहो। बता दें कि सुयश ने शमिता का नाम इसलिए लिया क्योंकि करन उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।
सुयश ने अपनी पोस्ट में जीशान खान के बारे में भी बात की। दरअसल, करन ने जीशान की तंज पर उनके बिहेवियर पर बात की थी। जीशान ने कहा था- लड़की हो तो अपने दायरे में रहो और उन्हें समझाने के लिए कैमरे के सामने आकर कहा था। बाद में जीशान ने कहा था कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है।
सुयश ने पोस्ट में लिखा- आज का एपिसोड देखकर मुझे जीशान के लिए बुरा लग रहा है। बेचारा उसने कुछ गलत नहीं किया और जिस तरह से उसके साथ बिहेव किया गया उसका मैं विरोध करता हूं। सिर्फ होस्ट बनना ही काफी नहीं, अपको जो अधिकार दिए है, उसके साथ न्याय भी करें।