- Home
- Entertianment
- TV
- Bigg Boss सीजन 13 सबसे ज्यादा हुआ हिट, 4 रिकॉर्ड किए थे अपने नाम, पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा था यह रियलिटी
Bigg Boss सीजन 13 सबसे ज्यादा हुआ हिट, 4 रिकॉर्ड किए थे अपने नाम, पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा था यह रियलिटी
मुंबई. बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन एक से लेकर बिग बॉस सीजन 15 तक का सफर मनोरंजन से भरपूर रहा। हर सीजन किसी ना किसी वजह से याद किया जाता है। लेकिन बिग बॉस 13 (Bigg boss 13) अब तक का सबसे हिट सीजन रहा था। इसने टीआरपी में इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। शो के प्रॉडक्शन हाउस एंडेमॉल शाइन इंडिया ने इसकी जानकारी दी और बताया कि 13वें सीजन ने 4 नए रेकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है।
/ Updated: Jan 30 2022, 06:10 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukl) हुए थे। इनके अलावा इस सीजन में पंजाबी गायिका शहनाज गिल, लेखक सिद्धार्थ डे, टीवी एक्टर पारस छाबड़ा, गायक अबू मलिक, एक्टर आसिम रियाज, टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा,देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, आरती सिंह, शेफाली बग्गा, दलजीत कौर, कोएना मित्रा थे।
वाइल्ड कार्ड के जरिए ये कलाकार पहुंचे थे
वहीं वाइल्ड कार्ड के जरिए यूट्यूबर विकास पाठक, वकील तहसीन पूनावाला, अभिनेता अरहान खान, एक्टर विशाल आदित्य सिंह, भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव, पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना, और अभिनेत्री मधुरिमा तुली थी।
सबसे ज्यादा टीआरपी इस सीजन की रही
यह सीजन रोमांस से लेकर फाइट तक के लिए मशहूर रहा। इस सीजन की टीआरपी सबसे ज्यादा रही। एंडेमॉल के अनुसार, 'बिग बॉस 13' को टीवी पर 213 मिलियन व्यूअर्स मिले हैं। यानी टीवी पर इस सीजन की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप रही है।
बार्क रेटिंग्स में यह पूरा सीजन छाया रहा
13वां सीजन अब तक का हाइएस्ट रेटेड सीजन बन गया है। इस सीजन को सबसे ज्यादा पसंद किया गया और दर्शकों ने भी खूब देखा। बार्क रेटिंग्स में यह पूरा सीजन छाया रहा था।
फिनाले एपिसोड को रिकॉर्ड तोड़ लोगों ने देखा
इस शो के फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला और असिम रियाज पहुंचे थे। फिनाले एपिसोड इस सीजन का सबसे ज्यादा हिट रहा। एंडेमॉल शाइन इंडिया के ट्वीट के मुताबिक, 'फिनाले एपिसोड को 10.5 मिलियन दर्शक मिले।
ग्लोबल स्तर पर फिनाले कर रहा था ट्रेंड
फिनाले की रात 4 हैशटैग ग्लोबल स्तर पर ट्रेंड कर रहे थे जो रिकॉर्ड था।इस सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने, जबकि आसिम रियाज रनर-अप रहे।
शो को पांच हफ्ते आगे बढ़ाया गया था
13वें सीजन की सफलता को देखते हुए ही इसे 5 हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया था और 15 फरवरी को फिनाले हुआ था।
और पढ़ें:
LATA MANGESHKAR HEALTH UPDATE:लता मंगेशकर की हालत में हल्का सुधार, डॉक्टर्स की निगरानी में गायिका
BIGG BOSS 15 FINALE में दिखी SHAMITA SHETTY और तेजस्वी प्रकाश की लड़ाई, सलमान खान भी रह गए हैरान
BIGG BOSS 15 का विनर बनने का RASHMI DESAI का टूटा सपना, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात