6 साल बाद पहली बार 'छोटी बहू' के इस एक्टर ने बताई रुबिना से ब्रेकअप की वजह
मुंबई. टीवी डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' के सीजन 9 में इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्री में टीवी एक्टर अविनाश सचदेव और उनकी गर्लफ्रेंड पलक पुरुषवानी का नाम चर्चा में है। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अविनाश सचदेवा ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक से रिलेशन पर खुलकर बात की। उन्होंने दोनों के ब्रेकअप की वजह का पहली बार जिक्र किया।
14

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। अविनाश ने दोनों के ब्रेकअप को लेकर कहा कि रुबीना और वो जिंदगी में हर चीज को लेकर बहुत ही इनसिक्योर महसूस करते थे। वे एक-दूसरे को स्पेस नहीं देते थे। इसके साथ ही वे कहते हैं कि वो बहुत लकी हैं कि उनकी जिंदगी में पलक हैं और वे उन्हें बहुत अच्छी तरह से समझती हैं।
24
इसके बाद अविनाश ने टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर' की को-स्टार 'भाभी शालमाली देसाई' से 2015 में शादी की थी। हालांकि, 2017 में दोनों का तलाक हो गया।
34
वहीं, रुबिना ने अविनव शुक्ला से 2018 शादी की थी और वे इन दिनों सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में लीड रोल प्ले कर रही हैं।
44
बता दें, अविनाश और रुबिना दिलैक ने एक साथ कई सालों तक एक ही टीवी सीरियल में काम किया था। दोनों ने 'छोटी बहू-सिंदूर बिन सुहागन' और 'छोटी बहू-सवर के रंग रची' में लीड रोल प्ले किया था।
Latest Videos