- Home
- Entertianment
- TV
- हैदराबाद एनकाउंटर पर बिग बॉस कंटेस्टेंट ने उठाए सवाल तो भड़की टीवी एक्ट्रेस, दिया मुंहतोड़ जवाब
हैदराबाद एनकाउंटर पर बिग बॉस कंटेस्टेंट ने उठाए सवाल तो भड़की टीवी एक्ट्रेस, दिया मुंहतोड़ जवाब
मुंबई. हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इस घटना के बाद आम लोगों से लेकर टीवी सेलेब्स तक सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एनकाउंटर से जहां लोग खुश दिखाई दे रहे हैं और हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहे हैं। वहीं, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं। तहसीन के ट्विट पर पॉपुलर टीवी शो 'कुलवधू' की एक्ट्रेस दलजीत कौर ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया है। दलजीत ने तहसीन को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
| Published : Dec 06 2019, 05:02 PM IST / Updated: Dec 06 2019, 05:16 PM IST
हैदराबाद एनकाउंटर पर बिग बॉस कंटेस्टेंट ने उठाए सवाल तो भड़की टीवी एक्ट्रेस, दिया मुंहतोड़ जवाब
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
दलजीत बोली- मैं तहसीन ने पूछना चाहती हूं कि क्या उन 4 में से कोईभागने में कामयाब हो जाता, तो क्या ये बेहतर सौदा होता? उन 4 बलात्कारियों को मारकर पुलिस ने अच्छा काम किया। क्या आप सोच सकते हैं कि अगर उनमें से कोई भी बच जाता तो कितना खतरनाक होता? यदि वे भाग रहे थे और पुलिस ने मुठभेड़ की थी, तो इसे कानूनविहीनता कैसे कहा जा सकता है? तो तहसीन, क्या आपके कहने का मतलब है कि उन्हें भागने दिया जाना चाहिए था? क्या हमें एक प्रयोग करना चाहिए और ये देखने के लिए इंतजार करना चाहिए कि वे आगे क्या करते हैं?
26
दलजीत बोली- मुझे सच में लगता है कि ये तहसीन द्वारा दिया गया बेहूदा बयान है। मैं पुलिस को सलाम करती हूं और मुझे बहुत गर्व है कि कानूनविद अब आखिरकार निर्णय लेने में सक्षम हैं जब इन जैसी चीजों की बात आती है। दलजीत ने आगे कहा- "मैं पूनावाला की पूरी तरह से निंदा करती हूं और मुझे बेहद दुख है कि उसके जैसा परिपक्व व्यक्ति भी इस तरह से बेहूदा बयान दे रहा है। इन अपराधियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए था। मुझे बहुत खुशी है कि वो जीवन का एक और दिन नहीं देख सके क्योंकि उन्होंने जो घिनौने अपराध किया, उसके बाद वे अगले दिन को देखने के लायक नहीं थे।"
36
बता दें कि तहसीन पूनावाला ने ट्विटर पर एक के बाद एक पांच ट्वीट किया। पहले ट्वीट में पूनावाला ने लिखा, 'दो गलत और एक सही नहीं बन सकता है। हम तेजी से अराजकता की ओर बढ़ रहे हैं। सरकार इस तरह से एनकाउंटर में लिप्त नहीं हो सकती है। क्या आसाराम या एक हाई प्रोफाइल वाले शख्स या फिर चिन्मयानंद के साथ ऐसा ही होगा। या फिर ये एनकाउंटर्स केवल गरीबों के लिए ही हैं?' दूसरे ट्वीट में पूनावाला ने लिखा, 'एमपी संसद में आरोपियों को जान से मारने की मांग करते हैं। सरकार के पूरी तरीके इंवेस्टिगेशन के लिए सिस्टम दुरुस्त करने की बजाय पुलिस उनका बाहर एनकाउंटर कर देती है। व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और हम कानून मुक्त राज्य की ओर बढ़ रहे हैं।'
46
तीसरे ट्वीट में लिखा, 'बिल्कुल अभियोजन में सुधारे लेकिन हमें सरकार को भी सुधारने की जरूरत है। पुलिस को वैसे ही सुधारें जैसे हमें अपने मीडिया को सुधारने की आवश्यकता है लेकिन हम संवैधानिक अधिकारों को नहीं छीन सकते हैं!'
56
चौथे ट्वीट में लिखा, 'कई यहां अनकाउंटर से खुश हैं और कइयों ने कठुआ रेप केस में भी आरपियों के लिए ऐसी सजा की मांग की गई थी लेकिन एक बार फिर से इस पर जांच होनी चाहिए। कठुआ केस में विशाल जंगोत्रा पर ये मामला दर्ज किया गया था लेकिन वो क्राइम स्पॉट पर नहीं था।'
66
पांचवे में लिखा, हम लोकतंत्र वाले देश में रहते हैं। अगर हमारे पास सरकार है, हमारे पास विपक्ष है। अगर हमारे पास अभियोजन है तो हमें डिफेंस करने का भी अधिकार है। जब हम अपने डिफेंस के अधिकार का उपयोग करते हैं तो इससे अपने लोकतंत्र को हम आगे बढ़ाते हैं।