- Home
- Entertainment
- TV
- अंदर से इतना खूबसूरत है TV के राम-सीता का घर, एक्ट्रेस ने खुद दिखाईं किचन से लेकर बेडरूम तक की PHOTOS
अंदर से इतना खूबसूरत है TV के राम-सीता का घर, एक्ट्रेस ने खुद दिखाईं किचन से लेकर बेडरूम तक की PHOTOS
मुंबई। टीवी के राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना (Debina Banerjee) की शादी को 10 साल हो चुके हैं। दोनों की जोड़ी टीवी की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। अपने नए ब्लॉग वीडियो में देबिना ने अपने बेहद खूबसूरत बेडरूम का टूर करवाया है। इसके साथ ही देबिना ने इसमें दिखाया है कि उनका घर अंदर से कैसा नजर आता है। देबिना का बेडरूम व्हाइट और लाइट पिंक शेड से पेंट किया गया है। उनके कमरे की हर चीज या तो सफेद है या फिर लाइट शेड की। आइए देखते हैं अंदर से कैसा है गुरमीत-देबिना के सपनों का आशियाना।

देबीना ने अपने वीडियो ब्लॉग में बेडरूम की खासियत और इसके डेकोरेशन से जुड़ी हर बात शेयर की है। देबीना के बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल, वैनिटी मिरर विद लाइट्स, ड्रॉअर्स, ब्यूटी फ्रिज जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
ये सभी चीजें देबीना और गुरमीत के मेकअप और उनकी तैयारी के लिए हैं। सभी ड्रॉअर्स में देबीना ने मेकअप का हर छोटा-बड़ा सामान रखा है। ब्यूटी फ्रिज भी है, जिसमें देबीना ने ऑर्गनाइज्ड तरीके से अपने फेस रोलर्स और फेस ब्यूटी के दूसरी प्रोडक्ट्स रखे हैं।
ड्रेसिंग टेबल के अलावा देबीना के कमरे में फुल लेंथ मिरर भी है, जिसमें वे खुद को ऊपर से लेकर नीचे तक निहार सकती हैं। इसमें खूबसूरत लाइट्स भी लगे हुए हैं।
बेड की खासियत बताते हुए देबीना ने कहा कि ये 21 इंच का मैट्रेस है। उनका बेड लो साइज का है जैसा कि वे चाहते थे। गुरमीत के बेड साइड, बुकशेल्फ रखी है, जहां उनकी ट्रॉफीज और कुछ किताबें हैं।
बेडरूम से निकलकर अगर देबिना के किचन में जाएं, तो यह बहुत ही ज्यादा स्पेशियस है। यहां भी व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। देबीना ने कई बार अपने ब्लॅग्स में किचन एरिया को दिखाया है।
उनका डाइनिंग एरिया एक छोटी फैमिली के मुताबिक बिल्कुल परफेक्ट है। उनके डाइनिंग एरिया में भी लाइट ग्रे शेड रखा गया है। डाइनिंग टेबल और चेयर भी सेम कलर के हैं।
देबिना के घर की बालकनी भी बेहद खूबसूरत है। देबीना की बालकनी में पेड़-पौधों तो हैं ही, साथ ही राउंड शेप वॉल मिरर भी लगा हुआ है। इस डेकोरेशन आइटम से देबीना की बालकनी में चार चांद लग गए हैं।
इसके अलावा देबिना के घर की दीवारों पर रामायण में उनके द्वारा निभाए गए राम-सीता के किरदारों की तस्वीरें लगी हैं। इसके साथ ही साथ और भी कई खूबसूरत फोटोज से कपल ने अपने घर को सजाया है।
बता दें कि गुरमीत-देबिना की जोड़ी रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के बाद सबसे पॉपुलर जोड़ी मानी जाती है। दोनों की लव स्टोरी रामायण के सेट पर ही शुरू हुई थी। गुरमीत और देबिना की पहली मुलाकात 2006 में एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। गुरमीत देबिना की रूममेट के ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त थे, इसलिए अक्सर उनके घर आते रहते थे।
इसके देबिना और गुरमीत ने 2008 में टीवी सीरियल 'रामायण' में साथ काम किया। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और छोटे पर्दे का यह कपल रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंध गया। टीवी शो 'पति-पत्नी और वो' के सेट पर गुरमीत ने देबिना को शादी के लिए प्रपोज किया था। देबिना की हां के बाद गुरमीत ने उन्हें डायमंड रिंग पहनाई थी। इसके बाद दोनों ने 15 फरवरी 2011 को शादी कर ली थी।
शादी के 6 साल बाद 2017 में गुरमीत चौधरी ने उनके होमटाउन बिहार के जयरामपुर गांव में रहने वाली दो लड़कियों को गोद लिया था। इन बच्चियों का नाम पूजा (10) और लता (13) हैं। शुरुआत में दोनों पटना में गुरमीत के भाई और भाभी के साथ रहीं और सालभर वहीं पढ़ाई की। 2018 में गुरमीत और देबिना उन्हें अपने घर मुंबई ले आए। इस एक साल में गुरमीत और देबिना 3 से 4 बार पूजा और लता से पटना मिलने गए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।