- Home
- Entertainment
- TV
- रोते-बिलखते 'गोपी बहू' ने खोला दिव्या के पति का कच्चा चिट्ठा, परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी
रोते-बिलखते 'गोपी बहू' ने खोला दिव्या के पति का कच्चा चिट्ठा, परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी
मुबई. टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर 34 साल की थीं और उन्होंने 7 दिंसबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति बिगड़ने के बाद दिव्या को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन, दिव्या कोरोना से जंग हार गईं। उनकी मौत से दोस्तों और टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में टीवी की 'गोपी बहू' यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या के पति को एक्सपोज करने की कसम खाई है। उन्होंने एक्ट्रेस के पति पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रोते-बिलखते देवोलीना ने शेयर किया वीडियो...

दरअसल, देवोलीना ने अब दिव्या के पति को एक्सपोज करने और सजा दिलवाले की कसम खा ली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिव्या के पति गगन गबरू को लेकर संगीन खुलासे किए हैं और बुरी तरह से रो रही हैं।
वीडियो में देवोलीना कहती दिख रही हैं कि 'पिछले 9-10 सालों में उन्होंने कभी नहीं देखा कि दिव्या ने किसी को दुख पहुंचाया हो या किसी के साथ कुछ गलत किया हो। बस लोगों ने ही उन्हें दुख दिया। उनका इस्तेमाल किया है। खासकर रिश्तों में। हर लड़की रिलेशनशिप में यह गलती करती है कि अगर खराब रिलेशनशिप के बाद कोई कहीं से कोई सहारा दे देता है तो वो बिना सोचे-समझे, उसे अपना सहारा मान लेती है। बिना उसका बैकग्राउंड जाने, बिना कुछ जाने और दिव्या तो एकदम मासूम थी, बिल्कुल भोली थी। उन्हें तो बल्कि खुद देवोलीना समझाती थीं।'
देवोलीना वीडियो में फूट-फूटकर रोने लगती हैं और रोते हुए आगे कहती हैं कि 'आज ये वीडियो बनाना बहुत जरूरी है, उस इंसान के लिए जिसकी वजह से उनकी दिव्या ने इतना सबकुछ सहा है। एक्ट्रेस कहती है कि वो जानती हैं कि आज दिव्या हमारे बीच कोविड-19 की वजह से नहीं हैं। लेकिन जो मानसिक तनाव और शारीरिक शोषण उसके साथ किया गया, कोई भी इंसान अगर उससे गुजरता तो छोटी से छोटी बीमारी से लड़ने की ताकत भी उस इंसान के पास नहीं होती है।'
'गोपी बहू' ने कहा कि 'बहुत ही शांति से वो सबको यह बता रहा हैं, खासकर गगन गबरू को।' देवोलीना वीडियो में कह रही हैं, 'उस दिन तूने क्या पोस्ट किया कि उसकी मां और भाई तेरे रिलेशनशिप के खिलाफ थे? वो नहीं चाहते थे कि तेरी शादी हो और वो तेरे नाम पर पब्लिसिटी ले रहे थे। तेरी औकात क्या है? तू कौन है? तू यहां 4-5 गिने-चुने आर्टिस्ट को भी जानता है ना, वो सिर्फ दिव्या की बदौलत। भीख मांगकर तू हिमाचल से दिव्या के साथ यहां रहने आया था।'
'तेरे खिलाफ सिर्फ दिव्या की फैमिली ही नहीं, मैं भी खड़ी थी। इसलिए, 4 साल मेरी उस दौरान दिव्या से बात नहीं हुई थी, क्योंकि मुझे पता था कि तू ऐसा ही निकलेगा। लेकिन दिव्या तेरे प्यार में इतनी अंधी हो गई थी कि उसे आगे-पीछे का कुछ दिख नहीं रहा था। तूने उसे अपनी बातों में इतना फंसा लिया था। इसलिए, उसने ना अपने मां-भाई की सुनी, ना मेरी सुनी और ना ही बाकी दोस्तों की सुनी, जिसकी वजह से आज वह हमारे बीच में नहीं है।'
देवोलीना ने आगे बताया कि 'गगन पर शिमला में मोलेस्टेशन का केस चल रहा है, जिसे लेकर वो 6 महीने जेल में भी काटकर आया।' वह बोलीं कि, 'तू पब्लिसिटी देगा? अब मैं तुझे पब्लिसिटी दूंगी। तुझे कहा था ना कि तेरा काला चिट्ठा खोलकर रख दूंगी मैं? ले अब देख, ये तो शुरुआत है। तुझे मैंने ऊपर से लेकर नीचे तक एक्सपोज नहीं किया ना, तब बताना मुझे। हम तेरे खिलाफ इसलिए खड़े थे गगन गबरू क्योंकि शिमला में तेरे ऊपर एक मोलेस्टेशन का केस चल रहा था, जिसकी सजा तू पिछले साल 6 महीने जेल में भुगतकर आया है। वो भी बेल पर। अभी भी तू कभी भी फिर से अंदर जा सकता है।'
देवोलीना ने आगे कहा कि 'अभी तू जाएगा भी जेल में क्योंकि तूने जो मारपीट की है दिव्या के साथ, इतने सालों तक। तूने उसे मानसिक तौर पर भी इतना टॉर्चर किया कि वह स्ट्रेस में आ गई कि बीमार पड़ गई। उसे डायबीटीज हो गया। तुझे क्या लगा कि दिव्या चली गई तो अब अय्याशी करेगा अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ? तो गर्लफ्रेंड्स भी सुनो जो कहां-कहां बैठी हो। तुम भी गगन पर एनसी करके अलग हो जाओं। कहीं ऐसा ना हो कि जहां आज दिव्या है, वहां कल तुम लोग हो।'
देवोलीना ने आखिर में सभी आर्टिस्ट से अपील की कि वो गगन का बैकग्राउंड चेक करें। एक्ट्रेस बोलीं कि 'जितने भी आर्टिस्ट इस आदमी के साथ जुड़े हुए हैं, प्लीज इसका बैकग्राउंड चेक कीजिए। हिमाचल, शिमला पुलिस स्टेशन में पता कीजिए। जहां का यह रहने वाला है। बल्कि ओशीवारा पुलिस स्टेशन में भी दिव्या ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हुई है।'
देवोलीना ने खुलासा करते हुए अंत में कहा कि 'करवाचौथ के दिन भी यह आया था और दिव्या के साथ मारपीट करके गया था। शादी के बाद से ही वह रोज दिव्या को मार रहा था और उसकी जूलरी भी चुराकर ले गया। हर चीज जो इस आदमी ने दिव्या के साथ की, उसके एक-एक प्रूफ के साथ में आप सबके सामने एक्सपोज करूंगी।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।