- Home
- Entertainment
- TV
- मेकओवर के बाद ऐसी दिखने लगी ढिंचैक पूजा, कभी जुओं की वजह से बिग बॉस के घर में उड़ा था मजाक
मेकओवर के बाद ऐसी दिखने लगी ढिंचैक पूजा, कभी जुओं की वजह से बिग बॉस के घर में उड़ा था मजाक
मुंबई. ढिंचैक पूजा दो दिन पहेल 25 साल (18 दिसंबर) की गईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर केक हाथ में लिए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'Happy birthday to me 🥳 Thank you so much dhinchuks for wishing me ❤️❤️'. शेयर की फोटो में ढिंचैक पूजा का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है। उन्होंने लाइट ब्राउन कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहन रखा है। उनके चेंज लुक को देखकर फैन्स हैरान है। बता दें कि ढिंचैक पूजा ने अपना मेकओवर करवाया है और उनके लुक में काफी चेंज देखने को मिल रहा है। बता दें कि पूजा की पॉपुलैरिटी का सिलसिला 3 साल पहले शुरू हुआ था लेकिन अब थम गया है। इसकी वजह है कि लंबे समय से उनका कोई गाना सामने नहीं आया है।
15

ढिंचैक पूजा का असली नाम पूजा जैन है। उनकी उम्र 25 साल है। इंटरनेट की दुनिया में चर्चित होने के बाद पूजा अब अपना करियर सिंगिंग में ही बनाना चाहती है। हालांकि, हेटर्स का मानना है कि पूजा को गाना नहीं आता है। लेकिन पूजा को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
25
ढिंचैक पूजा का फेवरेट कलर ब्लैक और गोल्ड है। खाने में उसे सभी प्रकार का फास्ट फूड पसंद है, लेकिन बर्गर कुछ खास ही पसंद है।
35
पूजा ने अपने नाम के आगे ढिंचैक इसलिए लगाया, क्योंकि इसका मतलब होता है मस्त। पूजा बचपन से ही एंटरटेनर बनना चाहती थी। पूजा का सपना बॉलीवुड में म्यूजिक देना और लाइव कॉन्सर्ट करना है, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ सके।
45
ढिंचैक पूजा बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। बकौल पूजा, "मेकर्स ने जब मुझे बार-बार शो का ऑफर दिया तो मुझे लगा कि कई फैन्स मुझे देखना चाहते हैं इसलिए बार-बार मुझे अप्रोच किया जा रहा है। यही वजह रही कि मैंने हां कह दी और शो में आ गई।"
55
बिग बॉस में ढिंचैक पूजा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, हालांकि घर में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला था। बिग बॉस के घर में जुओं की वजह से उनका खूब मजाक उड़ा था। मजाक उड़ने के बाद पूजा काफी देर तक रोती रही थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos