- Home
- Entertianment
- TV
- डेढ़ साल से नहीं मिला कोई काम, अब पाई-पाई को मोहताज हुआ Dilip Kumar का रिश्तेदार, छलका दर्द
डेढ़ साल से नहीं मिला कोई काम, अब पाई-पाई को मोहताज हुआ Dilip Kumar का रिश्तेदार, छलका दर्द
- FB
- TW
- Linkdin
52 साल के अयूब खान ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी आर्थिक हालत ऐसी है कि अगर जल्द ही उन्हें काम नहीं मिला तो उन्हें दूसरों से पैसे मांगने पड़ सकते हैं।
अयूब खान ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से उनके पास कोई काम नहीं है। इन दिनों मैंने कोई पैसा नहीं कमाया है और यह मेरे लिए सबसे बड़ी परेशानी है।
उन्होंने कहा कि वे यह मानते हैं कि मौजूदा हालात में लॉकडाउन के अलावा कोई और उपाय भी नहीं है। लेकिन उन्हें पता है कि अब उनका बैंक बैलेंस खत्म होने वाला है।
उन्होंने कहा- आप कुछ नहीं कर सकते। आपके पास जो बचा है, आपको उसी में गुजारा करना होगा। ईश्वर बचाए, यदि हालात बद से बदतर हुए तो मुझे मदद मांगनी पड़ जाएगी क्योंकि कोई और रास्ता नहीं है।
1992 में फिल्म माशूक से सुर्खियों में आए अयूब को टीवी पर भी खूब पॉपुलैरिटी मिली। वे उतरन, शक्ति: अस्तित्व के एहसास की और रंजू की बेटियां जैसे शोज की वजह से वे फेमस हुए। उन्होंने सलामी, सलमा पे दिल आ गया, स्मगलर, मृत्युदंड, गंगाजल जैसी फिल्मों में काम किया है।
महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कहा- इससे काम प्रभावित हो रहा है। इमोशनली भी लोग कमजोर हो रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं। मुझे काम किए हुए डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। मैं भी तनाव में हूं।
हालांकि, उन्होंने इस बात को भी माना कि सबकुछ इतना भी आसान नहीं है। परिस्थितियां सामान्य नहीं है और इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है। जो आपके पास है उसी में गुजारा करना पड़ेगा। मगर हालात अगर और भी बदतर हुए तो मुश्किल होगी।
उन्होंने बताया- कोरोना की वजह से मैंने अपने दो चाचा और कुछ दोस्तों को खोया है। मैं मानता हूं कि कोरोना को रोकने का लॉकडाउन के अलावा कोई उपाय भी नहीं है।