- Home
- Entertainment
- TV
- शूटिंग से वक्त निकाल पति के साथ एक खास फैमिली मेंबर के बर्थडे पर पहुंची 'सिमर', शेयर कीं फोटोज
शूटिंग से वक्त निकाल पति के साथ एक खास फैमिली मेंबर के बर्थडे पर पहुंची 'सिमर', शेयर कीं फोटोज
मुंबई। टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में नजर आ रही हैं। हाल ही में दीपिका शूटिंग से समय निकालकर अपनी फैमिली के साथ नजर आईं। दरअसल, उनके ससुराल की फैमिली मेंबर रिजा का बर्थडे था, जिसे अटेंड करने वो पति के साथ पहुचीं। इस दौरान दीपिका ने अपनी फैमिली के साथ मिलकर रिजा का बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
17

रिजा के बर्थडे को खास बनाने के लिए दीपिका कक्कड़ ने स्पेशल केक मंगवाया। इतना ही नहीं, पूरे घर की साज-सजावट भी दीपिका और उनके पति शोएब ने मिलकर की।
27
इस बात का खुलासा खुद दीपिका की ननद सबा खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया।
37
अपने बर्थडे पर रिजा बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने शोएब इब्राहिम के साथ फोटो भी खिंचाई।
47
पुणे की रहने वाली दीपिका 2006 में जॉब के लिए मुंबई आई थीं। उनके पापा आर्मी ऑफिसर और मां हाउसवाइफ हैं।
57
दीपिका के मुताबिक, शुरुआत में वो एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं। उन्हें एयरहोस्टेस की ड्रेसिंग स्टाइल, खासकर साड़ी बहुत अट्रैक्ट करती थी। कुछ दिन उन्होंने यह जॉब भी किया, लेकिन बाद में बैक पेन की वजह से छोड़ दिया।
67
दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में शादी की थी। इस बात का पब्लिक अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब इब्राहिम की वजह से आया था। जनवरी 2015 में दोनों अलग हो गए थे।
77
दीपिका ने फरवरी, 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की। शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म बदलकर नाम फैजा इब्राहिम कर लिया था।
Latest Videos