- Home
- Entertianment
- TV
- PHOTOS: 2 दिन बाद इस बिजनेसमैन से शादी करने जा रही दिव्य दृष्टि की एक्ट्रेस, हल्दी सेरेमनी में यूं आई नजर
PHOTOS: 2 दिन बाद इस बिजनेसमैन से शादी करने जा रही दिव्य दृष्टि की एक्ट्रेस, हल्दी सेरेमनी में यूं आई नजर
- FB
- TW
- Linkdin
सना सैयद के को-स्टार और दोस्त अध्विक महाजन ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में अध्विक सना खान के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। वहीं सना ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है। जबकि उनके होने वाले पति इमाद ने लाल बंधनी दुपट्टे के साथ सफेद कुर्ता-पायजामा पहना है।
सबसे खास बात ये रही कि हल्दी सेरेमनी में सना ने फूलों से बना दुपट्टा ओढ़ रखा था और इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अध्विक के अलावा, उनकी पत्नी नेहा और सना के दूसरे को-स्टार भी सेरेमनी के दौरान नजर आए।
अध्विक महाजन ने सना की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- आखिर वो पल, जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। मैं बता नहीं सकता कि मैं अपनी प्यारी दोस्त को इस जेंटलमैन और स्वीटहॉर्ट से शादी करते हुए देखकर कितना खुश हूं। आप दोनों को लाइफटाइम लव एंड हैप्पीनेस की शुभकामनाएं।️
एक इंटरव्यू में सना ने इमाद से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था- इमाद और मैं एक ही कॉलेज में थे और हमारे कॉमन फ्रेंड्स के ग्रुप थे। हालांकि, हम एक-दूसरे को 8 सालों से जानते हैं, लेकिन मैंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा था।
सना सैयद के मुताबिक, मैं अपने काम में बिजी थी इसलिए मुझे शादी के लिए कोई चिंता या तनाव ही नहीं था। मुझे लगता था कि मेरे लिए जो सही होगा वो वक्त आने पर मेरे पास आ ही जाएगा। इमाद और मैं शो ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ के खत्म होने के बाद मिलने लगे। हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे और जल्द ही डेट करना शुरू कर दिया।
इमाद की तारीफ में सना ने कहा था- इमाद हमेशा से एक बहुत अच्छे, शर्मीले और विनम्र इंसान रहे हैं। उनकी सुंदर मुस्कान सादगी और मासूमियत ने मुझे अपनी ओर खींचा। एक पार्टनर से ज्यादा वो एक अच्छे दोस्त हैं। एक ऐसा शख्स जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं।
सना ने आगे कहा- इमाद हमेशा मेरे लिए दोस्त दोस्त की तरह और काफी को-ऑपरेटिव रहे हैं। हम दोनों ही अपने करियर पर फोकस करने के साथ ही अपने परिवारों के भी बेहद करीब हैं। मुझसे ज्यादा इमाद मुझे काम करने के लिए पुश करते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सना ने शो स्पिलट्सविला से अपना करियर शुरू किया था। शो दिव्य-दृष्टि से उन्हें नाम और शोहरत मिली। सना ने मोहित मलिक के साथ लॉक डाउन की लव स्टोरी में भी काम किया है। इस शो में वो सोनम गोयल के किरदार में थीं।