- Home
- Entertainment
- TV
- एकता कपूर के 21 साल पुराने इस शो की स्टारकास्ट अब दिखने लगी ऐसी, इन 2 को तो पहचान पाना भी मुश्किल
एकता कपूर के 21 साल पुराने इस शो की स्टारकास्ट अब दिखने लगी ऐसी, इन 2 को तो पहचान पाना भी मुश्किल
मुंबई. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। उन्होंने अपने करियर में इतने ज्यादा टीवी शोज प्रोड्यूस किए कि शायद ही उनका कोई मुकाबला कर सके। उन्होंने बालाजी टेलीकॉम के जरिए सास बहू का मसाला हो या फिर प्यार में डूबे कपल्स की कहानी, अपने सीरियल्स में एक से बढ़कर एक कहानी पेश की। हम पांच ने एकता के करियर को संवारा और इसके बाद वे सफलता की सीढ़ियों चढ़ती गई। इस सीरियल के बाद बालाजी टेलीफिल्म्स ने करीबन 120 सीरियल का प्रसारण किया। हालांकि इसमें कुछ शो फ्लॉप हुए और कुछ सुपरहिट। इन्हीं में से उनका एक पॉपुलर शो रहा है कहानी घर-घर की (Kahani Ghar Ghar Kii)। 2000 में शुरू हुआ यह 8 साल चला था। इस शो के करीब 1600 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे। नीचे देखें 21 बाद कैसे दिखने लगी एकता के शो कहानी घर-घर की की स्टार कास्ट...

कहानी घर घर की को ऑफएयर हुए 13 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी कई लोग इसे मिस कर रहे हैं। बल्कि आज भी इस सीरियल का ऐसा प्रभाव है कि दोबारा भी इसे प्रसारित किया जाता है तो कई दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे जबकि कई तो नए सीजन को लेकर भी उत्साहित रहते हैं। शो को लीड एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने पार्वती का रोल प्ले किया था। उनके इस किरदार को घर-घर में पसंद किया गया था।
शो में किरण करमाकर ने पार्वती यानी साक्षी तंवर के पति ओम अग्रवाल का किरदार निभाया था। किरण कई टीवी शोज और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
श्वेता बसु प्रसाद ने साक्षी तंवर की बेटी का किरदार निभाया था। शो में उनके किरदार का नाम श्रुति अग्रवाल था। श्वेता साउथ की फिल्मों में एक्टिव है।
श्वेता क्वात्रा ने कहानी घर-घर की में पार्वती की देवरानी पल्लवी अग्रवाल का रोल निभाया था। श्वेता का शो में निगेटिव रोल था। इसके अलावा भी वे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है। इतने सालों बाद अब श्वेता को पहचान पाना भी मुश्किल होता है।
अली असगर ने शो में पार्वती के देवर का किरदार निभाया था। उनके किरदार का नाम कमल अग्रवाल था। अली को असली पहली द कपिल शर्मा शो में नानी का रोल प्ले कर मिली।
रिंकू धवन ने इस सीरियल में ओम अग्रवाल यानी किरण करमारकर की बहन छाया का किरदार निभाया था। इस शो के दौरान ही किरण के साथ उनका अफेयर शुरू हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं। रिंकू को अब पहचान पाना भी मुश्किल है।
मानव गोहिल ने शो में प्रकाश रामचंदानी का किरदार निभाया था। बता दें कि मानव रियल लाइफ में श्वेता क्वात्रा के पति है। मानव कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके है।
नीलम मेहरा ने वेंडी मौसी का रोल निभाया था। नीलम कई टीवी शोज और फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुकी है।
टीना पारेख ने शो में पार्वती की बेटी का रोल प्ले किया था। श्वेता बसु प्रसाद का यंग रोल टीना ने निभाया था।
दीपक काजिर ने शो में विश्वनाथ अग्रवाल यानी बाबू जी का रोल प्ले किया था। वे पार्वती के ससुर बने थे। दीपक कई अन्य टीवी शोज और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।