आखिर कब मां बनेगी TV की सिमर, पति शोएब इब्राहिम ने दिया ये जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल-जवाब के दौरान फैन ने पूछा, आप बेबी कब प्लान करेंगे। माफी चाहता हूं, ये आपकी पर्सनल लाइफ है लेकिन मेरा मन हुआ पूछने का इसलिए पूछ लिया। फैन के इस सवाल का शोएब ने मजेदार जवाब देते हुए कहा- जब पता है कि पर्सनल है तो फिर पूछना ही क्यों?
इसके अलावा एक फैन ने पूछा कि लंबीऔर मजबूतर रिलेशनशिप का सीक्रेट क्या है? इस पर शोएब ने कहा कि रिश्ते में विश्वास और सम्मान होना जरूरी है। शोएब ने अपने दो फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स के तौर पर शाहरुख और सलमान का नाम लिया।
लॉकडाउन में शोएब और दीपिका ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ में बिता रहे हैं। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर अक्सर सामने आती हैं। बता दें कि कपल की शादी 22 फरवरी, 2018 को हुई थी। बता दें कि पहले पति को तलाक देने के बाद दीपिका ने शोएब इब्राहिम से निकाह किया था।
दीपिका की शादी शोएब के होमटाउन मौदहा (कानपुर के पास) में हुई थी। दीपिका और शोएब की मुलाकात टीवी शो 'ससुराल...' के सेट पर हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि शादी के बाद दीपिका के धर्म बदलने को लेकर कई बातें उठी थीं, लेकिन शोएब-दीपिका ने इन बातों को कभी तवज्जो नहीं दी।
टीवी शो 'ससुराल सिमर का' (2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 5 साल तक डेटिंग के बाद कपल ने एक होने का फैसला किया था।
शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए' (2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज किया था। इस दौरान शोएब ने बेहद रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया, जिसे वो ठुकरा नहीं सकीं।
दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी। इस बात का अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।
दूसरी शादी के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और उनका नाम अब फैजा है। उन्होंने शादी के बाद हसबैंड शोएब इब्राहिम और ससुराल वालों के साथ ईद भी मनाई थी। दीपिका ने इस मौके पर बताया था कि रोजा रखना उनके लिए मुश्किल नहीं रहा क्योंकि उन्होंने शादी से पहले भी रोजा रखा था।
दीपिका कक्कड़ ने 'नीर बहे तेरे नैना देवी' सीरियल से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। उन्हें पहचान शो 'ससुराल सिमर का' से मिली। उन्होंने 'बेइंतहा', 'शास्त्री सिस्टर्स', 'स्वांगिनी', 'बालिका वधू', 'कोई लौट के आया है', 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' जैसे सीरियलों में काम किया है।